Begin typing your search...

हमने 7 इंडियन जेट्स मार गिराए... पाक PM ने UNGA में खोला झूठ का पिटारा! कहा- ट्रंप ने कराया सीजफायर, उन्हें मिलना चाहिए नोबेल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने UNGA में दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने 7 भारतीय जेट्स को मार गिराया. हालांकि भारत ने इन दावों को 'बेसलेस' बताते हुए खारिज कर दिया. शरीफ़ ने इस दौरान यह भी दावा किया ट्रंप के कहने पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ, नहीं तो युद्ध छिड़ सकता था. हम इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किए हैं.

हमने 7 इंडियन जेट्स मार गिराए... पाक PM ने UNGA में खोला झूठ का पिटारा! कहा- ट्रंप ने कराया सीजफायर, उन्हें मिलना चाहिए नोबेल
X
( Image Source:  X )

Shehbaz Sharif UNGA Speech: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए विवादित बयान दिया है. शरीफ ने कहा कि इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने 7 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराकर कबाड़ में बदल दिया. पाक पीएम ने यह भी कहा कि भारत का हिंदुत्ववादी उग्रवाद दुनिया के लिए खतरा है.

शरीफ़ ने अपने भाषण में पाकिस्तानी वायुसेना की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा, "हमारे फ़ाल्कन (शाहीन) उड़ान भरे और 7 भारतीय जेट्स को ध्वस्त कर दिया." उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को पाकिस्तान की 'रक्षा' करार दिया और दावा किया कि भारत को अपमानजनक तरीके से पीछे हटना पड़ा.

भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने के लिए ट्रंप को मिलना चाहिए नोबेल

शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर सीजफायर के लिए पाकिस्तान सहमत हुआ. अगर वह हस्तक्षेप न करते, तो युद्ध छिड़ जाता. उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप शांति के पुजारी हैं. हमने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया, कम से कम हम तो यही कर सकते थे.” इस दौरान पाक पीएम ने भारत को 'दुश्मन' बताया और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की प्रशंसा की. वहीं, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने हॉल के अंदर 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद, शहबाज़ शरीफ़ ज़िंदाबाद' के नारे लगाए.

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की कार्रवाई

भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक सैन्य अभियान शुरू किया था. यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. भारत की ओर से किए गए जवाबी हमले में वायुसेना और मिसाइल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया गया. भारत ने यह सुनिश्चित किया कि उसकी कार्रवाई आतंकी ढांचे पर केंद्रित हो और न ही किसी नागरिक और न ही पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचे.

भारत ने कई बार पाकिस्तान के '5-7 भारतीय जेट्स गिराने' के दावों को खारिज किया है और इन्हें पूरी तरह 'बेसलेस' (झूठा और बेबुनियाद) करार दिया है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान के पास अपने दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है.

युद्धविराम और DGMO स्तर की बातचीत

भारत ने यह सैन्य अभियान सीमित और गैर-आक्रामक रखा तथा केवल आतंकवाद-रोधी ढांचे पर केंद्रित किया. इसके बाद पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से बातचीत की और दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जताई.

अमेरिका में शरीफ ने ट्रंप से की मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर, शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात भी की. यह छह साल बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की व्हाइट हाउस यात्रा थी.

शरीफ़ ने ट्रंप को 'शांति का दूत' बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि ट्रंप की 'साहसिक और निर्णायक नेतृत्व क्षमता' ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया भर में संघर्षों को खत्म करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं."

वर्ल्‍ड न्‍यूजपाकिस्तानआतंकी हमलाडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख