Begin typing your search...

Haryana 'Vote Chori’ Row: वोटर ID में मॉडल की तस्वीर? राहुल गांधी के आरोपों पर असली महिलाएं बोलीं- हमने खुद वोट डाला

हरियाणा के कथित ‘वोट चोरी’ मामले में राहुल गांधी के आरोपों पर बड़ा मोड़ आया है. जिन महिलाओं के वोटर ID में ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाने का दावा किया गया था, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ फोटो मिसप्रिंट की तकनीकी गलती थी और वोट उन्होंने खुद डाला. महिलाओं ने आरोपों को प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि किसी भी तरह की वोट चोरी नहीं हुई. वहीं, चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के दावों को खारिज कर दिया है.

Haryana Vote Chori’ Row: वोटर ID में मॉडल की तस्वीर? राहुल गांधी के आरोपों पर असली महिलाएं बोलीं- हमने खुद वोट डाला
X
( Image Source:  ANI )

Haryana ‘Vote Chori’ Row: हरियाणा में कथित 'वोट चोरी' को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गंभीर आरोपों के बीच, इंडिया टुडे टीवी ने उन महिलाओं में से दो से बात की, जिनके वोटर कार्ड्स इस विवाद में सामने आए थे. दोनों महिलाओं ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी भी तरह की 'वोट चोरी' नहीं हुई है और वोट उन्होंने खुद डाला है.

राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख 'फर्जी वोट' डाले गए और एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर कई वोटर ID पर इस्तेमाल की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

Pinky Juginder Kaushik ने कही अपनी बात

इंडिया टुडे से बातचीत में पिंकी जुगिंदर कौशिक ने कहा कि उनके वोटर कार्ड पर फोटो मिसप्रिंट की समस्या पहले से मौजूद थी. उन्होंने कहा, “मैंने 2024 में अपना वोट खुद डाला है. यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई. जब मेरा वोटर कार्ड आया था तो उसमें किसी दूसरी महिला की फोटो थी, जिसे हमने तुरंत वापस कर दिया. आज तक सही कार्ड नहीं आया, इसलिए मैंने वोटर स्लिप और आधार से वोट डाला.”

पिंकी ने माना कि यह गलती चुनाव कार्यालय या BLO की ओर से हुई होगी. इस त्रुटि को ठीक कराने के लिए पहले भी अनुरोध किया गया था. उनके देवर ने भी इसे 'प्रचार' बताते हुए कहा कि गलती परिवार की नहीं थी.

Munish Devi के परिवार का बयान

इंडिया टुडे ने दूसरी महिला मुनीश देवी के परिवार से भी बात की. उनके देवर ने बताया कि मुनीश देवी और उनका परिवार मछरोली गांव से ही वोट डालते आ रहे हैं, भले ही अब वे सोनीपत में रहते हैं. उन्होंने कहा: “मुनीश ने 2024 में खुद वोट डाला। कोई वोट चोरी नहीं हुई है. पहले भी एक बार फोटो बदल गई थी और उन्हें रोका गया था, लेकिन सही दस्तावेज दिखाने पर वोट डालने दिया गया। गलती हमारी तरफ से नहीं थी, यह डेटा ऑपरेटरों की त्रुटि है।”

EC का जवाब और राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उनके पास 5 लाख डुप्लीकेट वोटर एंट्रीज का सबूत है और एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो 'सीमा', 'स्वीटी' और 'सरस्वती' जैसे नामों के साथ 22 बार वोटिंग के लिए इस्तेमाल हुई. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट को लेकर कोई औपचारिक अपील फाइल नहीं की गई है. आयोग के मुताबिक, फिलहाल पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सिर्फ 22 इलेक्शन पेटीशन लंबित हैं.

राहुल गांधी के बड़े आरोपों के बाद जिन महिलाओं के नाम इस मामले में आए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्होंने खुद वोट डाला, वोट खरीद-फरोख्त या फर्जीवाड़े का कोई सवाल नहीं, वोटर ID पर फोटो मिसप्रिंट की बात पुरानी है और गलती चुनाव डेटा प्रोसेसिंग में हुई. अब मामला और गर्माता दिख रहा है, जबकि चुनाव आयोग इसे तकनीकी त्रुटि बताते हुए मामले को ठंडा करने की कोशिश कर रहा है.

India NewsPoliticsराहुल गांधी
अगला लेख