Begin typing your search...

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 22 बार कैसे डाले वोट? राहुल गांधी की H फाइल्स में धमाकेदार खुलासा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H Files’ पेश करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल ने दावा किया कि पोस्टल बैलेट और असली वोटों में असामान्य अंतर मिला, एक युवती ने 22 फर्जी वोट डाले, और मतदाता सूची में ब्राजीलियन लड़की की फोटो भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि 25 लाख वोट सिस्टमेटिक तरीके से चोरी किए गए और चुनाव आयोग जवाब दे. मामला अब राष्ट्रीय बहस में बदल गया है.

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 22 बार कैसे डाले वोट? राहुल गांधी की H फाइल्स में धमाकेदार खुलासा
X
( Image Source:  X/rahulgandhi )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 5 Nov 2025 1:18 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रणाली पर सीधा हमला बोला है, लेकिन इस बार आरोप पहले से अधिक गंभीर हैं. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने 'H फाइल्स' नाम की प्रेज़ेंटेशन पेश करते हुए दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है. यह सिर्फ चुनावी हार का रोना नहीं, बल्कि डेटा और उदाहरणों के साथ उठाया गया आरोप है, जिसे राहुल गांधी ने “लोकतंत्र के लिए खतरा” बताया.

राहुल गांधी ने दावा किया कि एक महिला वोटर ने तीन अलग-अलग नामों से 22 वोट डाले. कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती बनकर. कांग्रेस ने उसका फोटो भी दिखाया, जिसे चुनावी दस्तावेज़ में इस्तेमाल किया गया था. कांग्रेस ने उस फोटो को भी दिखाया जो कथित तौर पर उसी युवती का इस्तेमाल करके वोट कराया गया, लेकिन बाद में पता चला कि वह तस्वीर ब्राजील की मॉडल की है. राहुल बोले, “जब किसी राज्य की मतदाता सूची में फर्जी नाम, फर्जी पहचान, फर्जी तस्वीर और फर्जी वोट साथ दिखें तो इसे तकनीकी गड़बड़ी नहीं, सिस्टमेटिक चुनाव प्रबंधन कहते हैं.”

H फाइल्स क्या है?

राहुल गांधी ने बताया कि ‘H’ का मतलब हरियाणा ही नहीं, बल्कि हाईजैक्ड वोट्स, हिडन सिस्टम और हैक्ड डेमोक्रेसी भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 दिनों तक बूथ-स्तरीय डाटा, CCTV, वोटिंग पैटर्न, पोस्टल बैलेट, वोटर लिस्ट और शिकायतों की जांच की. “हमने तीन बार वेरिफाई किया. डेटा बूथ से उठा, सर्वर में बदला, और रिज़ल्ट में दिखा। यह सिर्फ टेक्निकल एरर नहीं यह मिशनड गोल है.”

सिस्टमेटिक फ़्रॉड के संकेत

राहुल ने कहा कि पोस्टल बैलट और असली नतीजों में भारी अंतर सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि “सिस्टमेटिक फ़्रॉड” का संकेत है. कांग्रेस नेताओं से मिली शिकायतों, एग्ज़िट पोल्स के उलट आए परिणाम और फर्जी वोटिंग के उदाहरणों को सामने रखते हुए उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए. उनके शब्दों में, “पूरे प्रदेश की वोटिंग को नियंत्रित किया गया, और यह लोकतंत्र की हत्या है.”

एग्जिट पोल बनाम नतीजे

राहुल ने याद दिलाया कि सभी बड़े एग्ज़िट पोल्स ने कांग्रेस को हरियाणा में बढ़त दिखाई थी, लेकिन नतीजों में तस्वीर बिल्कुल उलट निकली. उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव था जब पोस्टल बैलट और असली वोटों के बीच इतना बड़ा अंतर देखा गया, जबकि सामान्यतः आंकड़े करीब होते हैं.

25 लाख वोट चोरी वाली कैटेगरी लिस्ट

राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग कैटेगरी में करीब 25 लाख वोट फर्जी तरीके से जोड़े या बदले गए. कुछ बूथों पर एक ही व्यक्ति ने 100 से ज्यादा बार वोट किया. उन्होंने कहा, “ये सिर्फ गड़बड़ी नहीं, यह प्री-प्लान्ड चुनाव लूट है.”

सीएम नायब सिंह सैनी का 'व्यवस्था' वाला बयान

राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वे “व्यवस्था” शब्द का उल्लेख करते हुए मुस्कुरा रहे हैं. राहुल ने सवाल उठाया कि चुनाव से दो दिन बाद दिया गया यह बयान क्या चुनावी इंजीनियरिंग की ओर इशारा करता है?

चुनाव आयोग जवाब दे

राहुल ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की सीटों की नहीं, बल्कि युवाओं के वोट की है. उन्होंने चुनाव आयोग पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पूछा, “जब साक्ष्य आपके सामने हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं?”

यह सिर्फ हरियाणा नहीं, राष्ट्रीय पैटर्न बन गया

राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे ही अनुभव कांग्रेस को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी मिले. उन्होंने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ अब एक राज्य का मामला नहीं बल्कि एक व्यवस्थित राष्ट्रीय पैटर्न बन चुका है.

लड़ाई सिर्फ लोकतंत्र की है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक ले जाएंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इसे पार्टी का मुद्दा न समझें, बल्कि अपने संविधानिक अधिकारों पर हमला मानें.

राहुल गांधी
अगला लेख