राबड़ी देवी से लेकर तेजस्वी तक... लालू यादव का राजनीति ही नहीं, परिवार भी कम पावरफुल नहीं! जानिए कौन क्या करता है
लालू प्रसाद यादव का परिवार न केवल बिहार बल्कि भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों का राजनीति से गहरा नाता है, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से. हालांकि, चारा घोटाला और नौकरी के बदले जमीन जैसे विवादों ने उनके परिवार की छवि को प्रभावित किया है. फिर भी, लालू का परिवार अपनी एकजुटता और राजनीतिक प्रभाव के लिए जाना जाता है.

Lalu Prasad Yadav Family Tree: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार इस समय चर्चा में है. लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. इसके साथ ही, उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते को स्वीकार किया. हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें आग की तरफ वायरल हो गईं. इस वजह से लालू ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति के एक प्रमुख और चर्चित चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने बिहार की राजनीति को न केवल प्रभावित किया बल्कि इसे एक नया आयाम भी दिया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव का परिवार देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक है. उनका परिवार न केवल राजनीति में सक्रिय है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना चुका है.
लालू प्रसाद यादव की पारिवारिक पृष्ठभूमि
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में एक गरीब यादव परिवार में हुआ. उनके पिता कुंदन राय और माता मरछिया देवी थीं. लालू सात भाई-बहनों में छठे नंबर पर थे. उनके बड़े भाई मंगरू राय और महावीर राय, छोटे भाई सुखदेव राय और बहन गबोदेरी देवी थीं. लालू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से की और 1977 में 29 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बनकर इतिहास रचा. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
लालू प्रसाद यादव का परिवार
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कुल नौ बच्चे हैं, जिनमें सात बेटियां और दो बेटे हैं. उनका परिवार राजनीति, चिकित्सा, कानून, और व्यवसाय जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है. आइए, उनके परिवार के सदस्यों और उनके व्यवसाय को विस्तार से जानते हैं...
1. राबड़ी देवी (पत्नी)
राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव की पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 1997 से 2005 तक तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वर्तमान में वह बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. राबड़ी देवी की शिक्षा आठवीं कक्षा तक है, और वह अपने पति के साथ RJD की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. वह छठ पूजा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी जानी जाती हैं.
2. मीसा भारती (सबसे बड़ी बेटी)
मीसा भारती, लालू और राबड़ी की सबसे बड़ी बेटी, राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है. वह RJD की ओर से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से कई बार चुनाव लड़ चुकी हैं. उनके पति शैलेश कुमार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपनी कंपनी चलाते हैं. मीसा और शैलेश के दो बेटियां (दुर्गा और गौरी) और एक बेटा है.
3. रोहिणी आचार्य (दूसरी बेटी)
रोहिणी आचार्य ने भी MBBS की पढ़ाई पूरी की है और वह एक डॉक्टर हैं. उनकी शादी औरंगाबाद, बिहार के राव समरेश सिंह से हुई, जो एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं और सिंगापुर में एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रोहिणी ने 2022 में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करके सुर्खियां बटोरी थीं. वह RJD के लिए सक्रिय रूप से सोशल मीडिया पर अपने परिवार और पार्टी का समर्थन करती हैं. वर्तमान में वह सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने 2024 में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
4. चंदा यादव (तीसरी बेटी)
चंदा यादव ने पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से LLB की डिग्री हासिल की है और वह एक वकील हैं. उनकी शादी 2006 में विक्रम सिंह से हुई, जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं. चंदा और उनके पति बिहार की सक्रिय राजनीति से दूर रहते हैं, लेकिन उनके नाम डिलाइट मार्केटिंग कंपनी में शेयरधारक और निदेशक के रूप में सामने आए थे, जो बाद में विवादों में रही.
5. रागिनी यादव (चौथी बेटी)
रागिनी यादव की शादी 2012 में राहुल यादव से हुई, जो समाजवादी पार्टी (SP) के नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. जितेंद्र यादव गाजियाबाद से विधायक और सांसद रह चुके हैं. रागिनी और राहुल सक्रिय राजनीति से दूर हैं, लेकिन उनके परिवार का समाजवादी पार्टी से गहरा नाता है. रागिनी का नाम भी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा था.
6. हेमा यादव (पांचवीं बेटी)
हेमा यादव की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार से संबंधित विनीत यादव से हुई है. विनीत सक्रिय राजनीति में हैं. हेमा और उनके पति बिहार की राजनीति से अपेक्षाकृत दूर रहते हैं, लेकिन उनके परिवार पर CBI और ED की जांच का साया रहा है, खासकर नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में.
7. अनुष्का राय (छठी बेटी)
अनुष्का, जिन्हें धन्नु के नाम से भी जाना जाता है, की शादी हरियाणा के कांग्रेस नेता राव अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुई है. अनुष्का और उनका परिवार राजनीति से दूरी बनाए हुए है और हरियाणा में रहता है.
8. राजलक्ष्मी यादव (सातवीं बेटी)
लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते और समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. उनकी मुलाकात नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई थी. राजलक्ष्मी और तेज प्रताप सक्रिय राजनीति में नहीं हैं.
9. तेज प्रताप यादव (बड़ा बेटा)
तेज प्रताप यादव, लालू के बड़े बेटे, RJD के सक्रिय नेता और बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. वह वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवादों के कारण यह रिश्ता चर्चा में रहा. तेज प्रताप अपने बयानों और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
10. तेजस्वी यादव (छोटा बेटा)
तेजस्वी यादव, लालू के छोटे बेटे, RJD के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं. वह बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. तेजस्वी ने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL में खेले. उनकी शिक्षा नौवीं कक्षा तक है. वह RJD की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी शादी रेचल गोडिन्हो से हुई है.
फैमिली ट्री का सार
लालू प्रसाद यादव का परिवार एक विशाल और जटिल संरचना है, जिसमें राजनीति, चिकित्सा, कानून, और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में योगदान देखने को मिलता है. उनकी सात बेटियों में से केवल मीसा और रोहिणी राजनीति में सक्रिय हैं, जबकि अन्य बेटियां अपने पेशेवर और निजी जीवन में व्यस्त हैं. दोनों बेटे, तेज प्रताप और तेजस्वी, RJD की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राबड़ी देवी, लालू के साथ, परिवार की राजनीतिक नींव को मजबूत करती हैं.
लालू प्रसाद यादव का परिवार न केवल बिहार बल्कि भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों का राजनीति से गहरा नाता है, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से. हालांकि, चारा घोटाला और नौकरी के बदले जमीन जैसे विवादों ने उनके परिवार की छवि को प्रभावित किया है. फिर भी, लालू का परिवार अपनी एकजुटता और राजनीतिक प्रभाव के लिए जाना जाता है.