Begin typing your search...

लालू परिवार से बेदखल किए गए तेज प्रताप यादव के पास कितनी संपत्ति है, अब कैसे कटेंगे दिन?

तेज प्रताप यादव की जिंदगी में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने संबंधों का खुलासा किया, जिसे बाद में उन्होंने अकाउंट हैक होने का दावा करते हुए हटा लिया. हालांकि, इस विवाद के चलते उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि तेज प्रताप के पास कुल कितनी संपत्ति है और अब उनकी जिंदगी कैसे कटेगी...

लालू परिवार से बेदखल किए गए तेज प्रताप यादव के पास कितनी संपत्ति है, अब कैसे कटेंगे दिन?
X

Tej Pratap Yadav property: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी जिंदगी में इन दिनों उथप-पुथल मची हुई है. पिता लालू ने अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने पर उन्हें न केवल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल तक के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है, बल्कि परिवार से भी उनको बेदखल कर दिया. इससे अब उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.

राजनीतिक रूप से अलग-थलग तेज प्रताप अब निजी और सार्वजनिक दोनों ही स्तरों पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. एक समय आरजेडी के पोस्टर बॉय रहे तेज प्रताप अब अपनी पहचान और संतुलन की तलाश में हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि तेज प्रताप के पास कुल कितनी संपत्ति हैं और अब आरजेडी और परिवार से निकाले जान के बाद उनकी जिंदगी कैसे कटेगी. आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

तेज प्रताप यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है?

तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े पुत्र हैं. जनवरी 2024 तक के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹3.58 करोड़ है, जिसमें कृषि भूमि, आवासीय संपत्ति और कई वाहन शामिल हैं. उनके पास BMW सेडान, स्कोडा स्लाविया (₹22 लाख) और Honda CBR 1000RR सुपरबाइक (₹15.45 लाख) जैसी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, उन पर ₹18.54 लाख का कर्ज भी है.

अब कैसे कटेंगे तेज प्रताप के दिन?

तेज प्रताप यादव अब आरजेडी से बाहर हैं. करीब ₹3.58 करोड़ की संपत्ति, BMW और CBR जैसी महंगी गाड़ियां और आलीशान जीवनशैली के चलते वे आर्थिक रूप से फिलहाल मजबूत दिखते हैं. हालांकि, पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा गुज़ारा भत्ता विवाद और पिता-पार्टी से दूरी ने उनका सामाजिक और राजनीतिक संतुलन बिगाड़ दिया है. अब सवाल है कि राजनीति से बाहर होकर क्या तेज प्रताप खुद को एक नए रोल में ढाल पाएंगे या फिर उनका नाम सिर्फ विवादों में ही रह जाएगा?

BMW कार और Honda CBR स्पोर्ट्स बाइक के हैं मालिक

तेज प्रताप यादव सिर्फ राजनीति में नहीं, बल्कि अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं. उनके पास BMW कार और Honda CBR जैसी स्पोर्ट्स बाइक है, जो उनके रॉयल टेस्ट को दर्शाती हैं. सोशल मीडिया पर वे अक्सर ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता से लेकर बाइक राइडिंग गियर में नजर आते हैं, जो बताता है कि वे लाइमलाइट में रहना बखूबी जानते हैं. राजनीतिक विवादों से घिरे होने के बावजूद, तेज प्रताप का स्टाइल और ऐश्वर्य आज भी सुर्खियों में है.

Politicsबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख