तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बहुत खुश होगा RJD का यह विधायक? कभी-कभी फूटकर रोया था
बिहार में सियासी भूचाल आया हुआ है. अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल के रिश्ते का खुलासा करने पर तेज प्रताप को पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया. इससे अब तेज प्रताप के इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना भी बेहद कम हो गई है. ऐसे में आरजेडी का एक विधायक बहुत खुश होगा. इसकी वजह क्या है, आइए जानते हैं...

Tej Pratap Yadav future, RJD MLA Mukesh Raushan crying video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह कदम तेज प्रताप के अनुष्का यादव के साथ 12 वर्षों के रिश्ते का खुलासा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठाया गया. हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और तस्वीरें गलत तरीके से एडिट की गई थीं. हालांकि, तेज प्रताप के पार्टी से निकाले जाने से आरजेडी का एक विधायक बहुत खुश होगा. यह विधायक कोई और नहीं, डॉक्टर मुकेश कुमार रौशन हैं.
मुकेश रौशन महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक हैं. कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे सड़क पर फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे. यह वीडियो तेज प्रताप यादव द्वारा महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सामने आया था, जिससे विधायक रौशन की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. हालांकि, उन्होंने अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा कि वे पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को लेकर चिंतित हैं. इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
चर्चा का विषय बना रौशन का वीडियो
विधायक रौशन ने इस वीडियो में कहा कि वे पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं और महुआ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं. उनका यह वीडियो उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक रौशन के समर्थकों ने उन्हें सांत्वना दी और उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है. वहीं, विपक्षी दलों ने इस वीडियो को लेकर विधायक रौशन पर तंज कसा और राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए.
अब खुश होंगे मुकेश रौशन?
लालू यादव के तेज प्रताप को आरजेडी से निकाले जाने के बाद मुकेश रौशन मन ही मन बहुत खुश होंगे, क्योंकि तेज प्रताप ने 8 दिसंबर 2024 को हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के मौके पर महुआ सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. इससे रौशन चिंता में पड़ गए थे. तेज प्रताप ने कहा था कि उन्होंने महुआ में सड़कें और अस्पताल बनवाए. साथ ही, कई विकास के काम किए हैं. ऐसे में वे यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा.
रौशन ने 3854 वोटों से दर्ज की थी जीत
रौशन ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 3854 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार आशमा परवीन को हराया था. रौशन ने तेज प्रताप यादव के महुआ से चुनाव लड़ने के संकेत पर कहा कि वे डॉक्टर हैं. टिकट नहीं मिलने पर क्लीनिक चलाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे. लालू यादव हमारे अभिभावक हैं.