Begin typing your search...

Bihar Opinion Polls: ओपिनियन पोल में किसकी सरकार? अगर BJP नंबर वन पर तो जानें अन्य दलों का क्या हाल

Bihar Opinion Polls 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आए ओपिनियन पोल के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद इस बार भी नीतीश कुमार बने हुए हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है.

Bihar Opinion Polls: ओपिनियन पोल में किसकी सरकार? अगर BJP नंबर वन पर तो जानें अन्य दलों का क्या हाल
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Election Opinion Polls: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार खत्म होते ही ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार जनता का मूड कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. कई सर्वे एजेंसियों ने अपने अनुमान जारी किए हैं, जिनमें एनडीए को बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखाया गया है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इन किसी भी सर्वे दावे की पुष्टि नहीं करता है.

आईएएनएस-मैट्रीज और चाणक्य स्ट्रेटजीज के नवीनतम सर्वे के अनुसार, बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ वापसी कर सकता है. वहीं, महागठबंधन को इस बार पिछली बार के मुकाबले कम सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है. जो नीतीश अभी तक सर्वे में तेजस्वी से पीछे चल रहे थे, वो अब सीएम के रूप में बहुत आगे चले गए हैं.

MATRIZE-IANS: किसे कितनी सीटें

MATRIZE-IANS ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए को सबसे ज्यादा 153-164 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. महागठबंधन को 76 से 87 सीटें मिल सकती हैं. पीके की जन सुराज पार्टी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं.

MATRIZE-IANS ओपिनियन पोल के अनुसार नीतीश कुमार इस बार भी सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. सर्वे के मुताबिक 46 फीसदी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को 15 फीसदी लोगों का समर्थन बतौर सीएम मिला है.

चिराग, पीके को लेकर क्या है राय?

यूनियन मिनिस्टर और एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को 8 फीसदी लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर को भी आठ फीसदी लोगों ने सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को चार प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है.

चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे में NDA को बहुमत का अनुमान

सर्वेक्षण एजेंसी चाणक्य स्ट्रेटजीज ने बिहार चुनाव के लिए अपने चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण में एनडीए की जीत का पूर्वानुमान लगाया है. इसके निष्कर्षों के अनुसार 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 128-134 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन को 102-108 सीटें मिलने की उम्मीद है. जन सुराज, ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम, पशुपति पारस के नेतृत्व वाली आरएलजेपी और 25 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाली एएसपी सहित अन्य दलों को इस कड़े चुनाव में 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद है.

क्या हैं ECI के क्या दिशा-निर्देश?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. निर्देश में आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 ए का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुवार (6 नवंबर) को सुबह 7 बजे से मंगलवार (11 नवंबर) को शाम 6:30 बजे तक प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए किसी भी तरह के एग्जिट पोल और उनके रिजल्ट का जारी नहीं किए जा सकते हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 का उल्लंघन करने पर 2 साल तक की जेल या जुर्माने या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है. साथ ही आयोग ने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अगले 48 घंटे तक किसी तरह का प्रचार-प्रसार अवैध है.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो फेज में 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है. जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. मतगणना के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
अगला लेख