Begin typing your search...

रैलियों का बुधवार! घुसपैठियों के संरक्षक से लेकर नाचेंगे PM तक, खूब चले बयानों के तीर; राहुल-तेजस्वी से लेकर योगी-नीतीश ने क्या कहा?

बिहार की सियासत बुधवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगी नजर आई. अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, सभी बड़े नेताओं ने रैलियों के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश की. एनडीए ने ‘विकास और स्थिरता’ का नारा दिया तो महागठबंधन ने ‘बेरोजगारी और महंगाई’ को मुद्दा बनाया. इन रैलियों ने राज्य की राजनीतिक बैटललाइन को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है.

रैलियों का बुधवार! घुसपैठियों के संरक्षक से लेकर नाचेंगे PM तक, खूब चले बयानों के तीर; राहुल-तेजस्वी से लेकर योगी-नीतीश ने क्या कहा?
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत आज पूरी तरह गरमा गई, क्योंकि बुधवार बना 'रैलियों का दिन'. राजनीति के मैदान में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी-अपनी पार्टियों के चुनाव प्रचार को धार दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

अमित शाह की हुंकार- राजद की सरकार आई तो फिर लौटेगा जंगलराज

गृह मंत्री अमित शाह ने बेगुसराय के भगवानपुर, समस्तीपुर और दरभंगा के अलीनगर में जनसभा के दौरान महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो बिहार फिर उसी अंधेरे में चला जाएगा जहां से निकलने में 15 साल लगे. शाह ने कानून-व्यवस्था, नौकरी घोटाले और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा और दावा किया कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने स्थिरता और विकास दोनों पाया है.

लालू यादव और सोनिया गांधी अपने बेटों के लिए सीएम और पीएम की कुर्सी भूल जाएं: शाह

अमित शाह ने कहा कि जब तक मोदी जी और नीतीश जी हैं, लालू यादव और सोनिया गांधी अपने बेटों के लिए सीएम और पीएम की कुर्सी भूल जाएं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू यादव एंड कंपनी कार्पूरी ठाकुर जी से जननायक की उपाधि छीनना चाहती है, लेकिन जब तक एनडीए है, ऐसा संभव नहीं होगा.

शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू यादव एंड कंपनी PFI वालों को जेल से निकालना चाहते हैं, लेकिन भाजपा उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देगी. उन्होंने यह भी आऱोप लगाया कि लालू यादव और राहुल बाबा बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक हैं और उनके वोटों के दम पर देशविरोधी सरकार बनाना चाहते हैं.

योगी आदित्यनाथ बोले- आज बिहार में सबकुछ बा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहपुर, रघुनाथपुर, सिवान और बक्सर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि इन लोगों को न राम में आस्था है, न राष्ट्र में विश्वास. ये सिर्फ वोट के सौदागर हैं. योगी ने कहा कि देश के अंदर जहां कहीं भी बिहार के नौजवानों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है... आज बिहार में सबकुछ बा. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर में आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में ही नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है...

योगी ने कहा कि RJD की लालटेन की धुंधली लाइट याद करिए, जब डकैती डालनी होती थी, लालटेन बुझा देते थे...बिहार में अपहरण एक उद्योग था, भ्रष्टाचार चरम पर था... आज नए भारत का नया बिहार, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़ने के लिए प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहा है...

तेजस्वी यादव का पलटवार- डबल इंजन सरकार ने सिर्फ महंगाई दी

वहीं, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मधेपुरा के सिंहेश्वर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार सिर्फ झूठ और जुमले चलाती है. बिहार में रोजगार खत्म है, किसान परेशान हैं और युवा पलायन कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बिहार ने एक बार ठान लिया, तो इस बार परिवर्तन निश्चित है.

राहुल गांधी ने कहा- बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है. बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. वे खुद को अति पिछड़ा बताते हैं, लेकिन उन्होंने 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया. हम ऐसा बिहार चाहते हैं, जहां सबको स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिले.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर आप मोदी से कहेंगे कि वोट के बदले मंच पर नाचो तो वे नाचेंगे.

नीतीश कुमार बोले- बिहार में कानून का राज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शरीफ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 से बिहार में उनकी सरकार बनने के बाद से कानून का राज है. लगातार विकास का कार्य जारी है. उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौर में हालात इतने खराब थे कि लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे.

पॉलिटिकल बैटललाइन स्पष्ट

इन रैलियों ने साफ कर दिया है कि एक ओर NDA 'स्थिरता और विकास' की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर महागठबंधन बेरोजगारी और जनता की नाराजगी को मुद्दा बना रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार आज की ये रैलियाँ चुनावी रणनीति का टेस्ट थीं. जहां BJP हिंदुत्व और विकास की दोहरी अपील लेकर मैदान में है. वहीं RJD सामाजिक न्याय और रोजगार का एजेंडा आगे बढ़ा रही है.

Politicsराहुल गांधीतेजस्वी यादवनीतीश कुमारबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख