“अगर वोट के लिए कहो तो मोदी नाचेंगे भी…” राहुल गांधी का बिहार में पीएम पर सीधा वार, बोले– नीतीश बस रिमोट कंट्रोल - 10 बातें
बिहार चुनाव 2025 के प्रचार की शुरुआत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मोदी पर “वोट के लिए कुछ भी करने” का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने नीतीश को “रिमोट कंट्रोल वाला मुख्यमंत्री” बना दिया है। राहुल ने “वोट चोरी” की चेतावनी दी और वादा किया कि महागठबंधन की सरकार हर वर्ग और धर्म को साथ लेकर चलेगी. उन्होंने “Made in Bihar” और “नालंदा को विश्व केंद्र” बनाने का नारा भी दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत जोरदार हमले के साथ की. मुज़फ़्फरपुर में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं - “अगर उनसे कहो कि वोट के बदले नाचो, तो वो मंच पर नाचेंगे.”
राहुल ने छठ पूजा के बहाने पीएम मोदी पर “दिखावे की भक्ति” का आरोप लगाया और कहा कि जब दिल्ली में लोग जहरीली यमुना में डुबकी लगा रहे थे, तब प्रधानमंत्री “अपने तैराकी तालाब में स्नान” कर रहे थे. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें “रिमोट कंट्रोल वाला मुख्यमंत्री” बना रखा है और सामाजिक न्याय का कोई स्वर वहां नहीं सुना जाता.
राहुल ने “वोट चोरी” की चेतावनी दी और कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह चुनाव चुराने की कोशिश होगी. उन्होंने जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वे हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति की सरकार बनाएंगे. राहुल ने नालंदा विश्वविद्यालय का ज़िक्र कर बिहार को “वैश्विक शिक्षा केंद्र” बनाने का वादा भी किया.
राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं - “अगर आप कहेंगे कि वोट के बदले नाचो, तो वो मंच पर नाचेंगे.”
- उन्होंने कहा कि जब दिल्लीवासी यमुना के जहरीले पानी में पूजा कर रहे थे, तब मोदी “अपने तैराकी पूल में डुबकी लगा रहे थे” - उन्हें जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं.
- राहुल ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनका चेहरा सिर्फ दिखावे के लिए है, असली सत्ता का रिमोट बीजेपी के हाथ में है.
- उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़े वर्गों की आवाज़ अब सरकार में नहीं सुनी जाती, क्योंकि निर्णय भाजपा के नेताओं के हाथों में है.
- राहुल गांधी ने चेताया कि बीजेपी बिहार में भी महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह “वोट चोरी” की कोशिश कर सकती है.
- उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान करीब 66 लाख नाम हटाए गए - यह लोकतंत्र के साथ धोखा है.
- राहुल ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगी.
- राहुल ने कहा कि अब मोबाइल, कपड़े और अन्य उत्पादों पर “Made in China” नहीं, बल्कि “Made in Bihar” लिखा होना चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार मिले.
- उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवित किया था और अब कांग्रेस बिहार को “वैश्विक शिक्षा केंद्र” बनाएगी.
- राहुल गांधी ने मंच पर तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी मिलकर बिहार में बदलाव की नई कहानी लिखेंगे.





