बिहार चुनाव से पहले हुआ 'खेला'! JDU के पूर्व MP संतोष कुशवाहा समेत कई नेता RJD में हुए शामिल, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले JDU को बड़ा झटका लगा है, जब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और अन्य नेताओं ने RJD का दामन थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी और लोग NDA सरकार से तंग आ चुके हैं. इसके साथ ही आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने उम्मीदवार चयन और सीट शेयरिंग का अंतिम निर्णय लेने के लिए लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया. इस कदम से बिहार की राजनीतिक पारी में नए समीकरण बन गए हैं.

Bihar Election 2025 JDU leaders join RJD: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक खेल पूरी तरह तेज हो गया है. आज जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और अन्य कई नेताओं ने आरजेडी का दामन थाम लिया. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अजय कुशवाहा और जेडीयू के बांका सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे चाणक्य प्रसाद रंजन ने भी आरजेडी में प्रवेश किया. यह राजनीतिक गठजोड़ राज्य की सियासत में बड़ा हलचल मचा सकता है.
कौन हैं संतोष कुशवाहा और राहुल शर्मा?
संतोष कुशवाहा ने लगातार दो बार पूर्णिया लोकसभा सीट जेडीयू के लिए जीती थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से हार गए थे. कुशवाहा ने 2014 में भी बीजेपी छोड़कर जेडीयू में कदम रखा था और मोदी लहर के बावजूद चुनाव जीतकर नीतीश कुमार की पार्टी के लिए रिकॉर्ड बनाया था. वहीं राहुल शर्मा, जो जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं, उनके परिवार की राजनीतिक पकड़ भी क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है. उन्होंने निर्दलीय, जनता पार्टी, बीजेपी और जेडीयू के टिकट पर रिकॉर्ड 8 बार चुनाव जीतने का कारनामा किया.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी परिवार में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करता है और इससे पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जनता अब राज्य में NDA सरकार से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों की इच्छा से सरकार बदल जाएगी.
आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की हुई बैठक
उधर, आज आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी हुई. इसमें आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन और सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लेने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया. यह बैठक पार्टी के चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अहम मानी जा रही है.
आरजेडी को भी लगा जोर का झटका
आरजेडी को भी बड़ा झटका है. मोहनिया से विधायक संगीता कुमारी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.