एनडीए में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस खत्म! चिराग पासवान बोले- ‘जब मेरा पीएम है, तो सम्मान की चिंता नहीं’
बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट बंटवारे पर जारी सस्पेंस अब खत्म होने को है. दिल्ली में चिराग पासवान और नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संकेत दिया कि बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. चिराग ने कहा - “जब मेरा पीएम है, तो सम्मान की कोई चिंता नहीं.”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाएं अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. दिल्ली में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा रही, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से चिराग पासवान की नाराज़गी और सीटों को लेकर असहमति की खबरें सामने आ रही थीं.
लेकिन मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इस तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. चिराग पासवान ने साफ कहा कि 'जब मेरा पीएम है, तो मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की ज़रूरत नहीं.' वहीं, नित्यानंद राय ने भरोसा जताया कि बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित है और सब कुछ 'सकारात्मक दिशा' में आगे बढ़ रहा है.
'सकारात्मक माहौल' में चल रही बातचीत
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा बेहद रचनात्मक माहौल में हो रही है. उन्होंने कहा, 'हम लोग पहले ही हर चीज़ को विस्तार से चर्चा करना चाहते थे, जो हो रही है और हुई है. बातचीत सकारात्मक माहौल में चल रही है.”एलजेपी (रामविलास) प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर उन्हें पूरा भरोसा है और वे किसी भी राजनीतिक सौदेबाज़ी से ऊपर हैं.
सीट बंटवारे का फैसला जल्द संभव
नित्यानंद राय और चिराग पासवान दोनों ने संकेत दिया कि सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा. बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “एनडीए के सभी सहयोगी दल बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए एकजुट हैं, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने थोड़ी देर और अंदर चर्चा जारी रखी, जिसके बाद नित्यानंद राय अपनी कार में बैठकर चिराग पासवान के आवास से रवाना हो गए.
एनडीए की एकजुटता पर जोर
भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने स्पष्ट कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत स्थिति में है और सभी सहयोगी दल जीत के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “चिराग पासवान ने साफ कहा है कि सब कुछ सकारात्मक दिशा में जा रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं.”
चिराग का आत्मविश्वास- 'पीएम मोदी के साथ हूं तो चिंता की ज़रूरत नहीं'
सीट शेयरिंग को लेकर जारी तमाम अटकलों के बीच चिराग पासवान ने अपनी स्थिति बेहद स्पष्ट रखी. उन्होंने कहा, “जब मेरा पीएम है, तो मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की ज़रूरत नहीं. इस बयान ने न केवल उनकी नाराज़गी की अफवाहों को खत्म किया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि एलजेपी (रामविलास) एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है. सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के बीच जिन सीटों पर बातचीत अटकी हुई थी, उन पर अब सहमति बन गई है. एनडीए के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अगले कुछ दिनों में आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है.