चिराग पासवान भारतीय राजनीति के उभरते चेहरों में से एक हैं. वे दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख हैं. फिल्मी करियर की शुरुआत के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और जल्द ही बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बना ली. 2014 में वे जमुई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए और मोदी सरकार का समर्थन किया. 2024 में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद उन्हें पीएम मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.
अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए चिराग ने युवा मतदाताओं और दलित समुदाय को जोड़ने की कोशिश की. हालांकि पार्टी में फूट के बाद उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन के जरिए विकास का नया एजेंडा पेश किया. चिराग पासवान स्पष्ट वक्ता माने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा में जहां विरासत है, वहीं संघर्ष भी. आगामी चुनावों में उनकी भूमिका पर सभी की नजरें टिकी हैं.