Begin typing your search...

89 vs 85 सीटें…बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ़? NDA ने तय किया मंत्रिमंडल फॉर्मूला- हर 6 विधायकों पर एक मंत्री!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद नई NDA सरकार का ढांचा तेजी से तय हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और दोनों दलों ने सिद्धांत रूप में ‘हर 6 विधायकों पर 1 मंत्री’ का फॉर्मूला मान लिया है. इसी आधार पर दोनों दल अपने-अपने कोटे की सूची तैयार करेंगे.

89 vs 85 सीटें…बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ़?  NDA ने तय किया मंत्रिमंडल फॉर्मूला- हर 6 विधायकों पर एक मंत्री!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Nov 2025 4:18 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद नई NDA सरकार का ढांचा तेजी से तय हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और दोनों दलों ने सिद्धांत रूप में ‘हर 6 विधायकों पर 1 मंत्री’ का फॉर्मूला मान लिया है. इसी आधार पर दोनों दल अपने-अपने कोटे की सूची तैयार करेंगे.

नई सरकार के गठन की दिशा में उठते कदमों के बीच एनडीए घटक दलों के बीच बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं की गति भी तेज हो गई है. दिल्ली से पटना तक टॉप लेवल की मीटिंग्स का दौर जारी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जदयू–बीजेपी के बीच पहली राउंड की बातचीत पूरी

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से विस्तृत चर्चा के बाद आज पटना लौट रहे हैं, जहां वे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. दोनों पार्टियों की विधानमंडल दल की बैठकें जल्द बुलाई जाएंगी. सूत्रों का कहना है कि जदयू की बैठक कल तक हो सकती है, जबकि 18 नवंबर तक NDA के नेता के चयन की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है.

छोटे सहयोगियों से भी शुरू होगी बातचीत

बीजेपी अब छोटे सहयोगी दलों- RLJP, HAM और रलम से उनके कोटे को लेकर चर्चा शुरू करेगी. HAM संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली पहुंचकर अमित शाह सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. चिराग पासवान भी कैबिनेट हिस्सेदारी पर चर्चा के लिए दिल्ली जा रहे हैं. आज ही तीनों दलों की बैठक होने की संभावना है ताकि NDA की संयुक्त रणनीति तय हो सके. इधर, चुनाव आयोग आज 18वीं बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंप रहा है, जिसके बाद नई विधानसभा की अधिसूचना जारी हो जाएगी और आचार संहिता हट जाएगी.

सत्ता हस्तांतरण की तैयारी- नीतीश सरकार सोमवार को देगी इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, जहां 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर औपचारिक इस्तीफा देंगे और NDA नई सरकार के गठन का दावा पेश करेगी.

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी, पीएम मोदी होंगे मौजूद

पटना के गांधी मैदान में 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है. तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेड्यूल पर निर्भर करेगी. कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होने की संभावना है.

NDA को मिला प्रचंड बहुमत-बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

एनडीए को इस बार 18वीं विधानसभा में स्पष्ट और मजबूत जनादेश मिला है.

बीजेपी – 89 सीटें

जदयू – 85 सीटें

RLJP – 19 सीटें

HAM – 5 सीटें

RLM – 4 सीटें

वहीं 2020 में कड़ी टक्कर देने वाला महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. RJD और कांग्रेस दोनों का वोटबैंक इस चुनाव में बड़ी गिरावट झेल गया. कांग्रेस ने 8.71% वोट शेयर के बावजूद मात्र 6 सीटें जीतीं.

नीतीश कुमारनरेंद्र मोदीसम्राट चौधरीचिराग पासवान
अगला लेख