Bihar Exit Polls: बिहार के सात एग्जिट पोल में फिर NDA की सरकार, जानें महागठबंधन का हाल
Bihar Election 2025 Opinion Polls: बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. युवाओं और महिलाओं की बड़ी भागीदारी से मुकाबला और दिलचस्प बना हुआ था. जानें, अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए और महागठबंधन को लेकर पूर्वानुमान क्या सामने आए हैं.
- बिहार चुनाव 2025 का मतदान समाप्त होने के बाद पहला एग्जिट पोल सामने आया गया है. MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 147 से 167 सीट दी गई हैं. महागठबंधन को 70 से 90 सीट दी गई हैं. अन्य को दो से 6 सीट मिलने का अनुमान है.
- चाणक्य स्ट्रेटजीज के ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को 130 से 138 सीट, महागठबंधन को 100 से 108 सीट और अन्य को 3 से 5 सीटमिलने का अनुमान है.
- पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 184 से 209 और महागठबंधन को 34 से 49 और अन्य को 1 से 5 सीट मिलने का पूर्वानुमान है.
- प्रजा पोल एनालिटिक्स के सर्वे में एनडीए को 186, महागठबंधन को 50 और अन्य को 7 सीट मिलने का अनुमान है.
- जेवीसी के सर्वे में एनडीए को 135 से 150, महागठबंधन को 88 से 103 और अन्य तीन से छह सीट मिलने के संकेत.
- पोल स्ट्रेट के सर्वे में एनडीए को 133 से 148, महागठबंधन को 87 से 102 और अन्य को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान है.
- टीआईएफ के रिसर्च में एनडीए को 145 से 163 और महागठबंधन को 76 से 95 सीट मिलने का पूर्वानुमान है.
बिहार चुनाव पहले चरण को लेकर चार नवंबर को आए आईएएनएस-मैट्रीज और चाणक्य स्ट्रेटजीज के एग्जिट पोल में बताया गया था कि एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ वापसी कर सकता है. वहीं, महागठबंधन को इस बार पिछली बार के मुकाबले कम सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया था.
पहले चरण के ओपिनियन पोल में किसे मिली थी बढ़त?
MATRIZE-IANS ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए को सबसे ज्यादा 153-164 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. महागठबंधन को 76 से 87 सीटें मिल सकती हैं. पीके की जन सुराज पार्टी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं.
MATRIZE-IANS ओपिनियन पोल के अनुसार नीतीश कुमार इस बार भी सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. सर्वे के मुताबिक 46 फीसदी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को 15 फीसदी लोगों का समर्थन बतौर सीएम मिला है. यूनियन मिनिस्टर और एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को 8 फीसदी, जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर को भी आठ फीसदी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को चार प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद किया था.
सर्वेक्षण एजेंसी चाणक्य स्ट्रेटजीज ने बिहार चुनाव के लिए अपने चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण में एनडीए की जीत का पूर्वानुमान लगाया है. इसके निष्कर्षों के अनुसार 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 128-134 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन को 102-108 सीटें मिलने की उम्मीद है. जन सुराज, ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम, पशुपति पारस के नेतृत्व वाली आरएलजेपी और 25 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाली एएसपी सहित अन्य दलों को इस कड़े चुनाव में 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद है.
दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे चरण का मतदान भी मंगलवार को समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के अनुसान दूसरे चरण में 122 सीटों पर पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से डाटा अपडेशन का काम जारी है. इस लिहाज से मतदान प्रतिशत में देर रात तक इजाफा हो सकता है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो फेज में 6 और 11 नवंबर को मतदान कराए गए. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर 2025 को हुआ था. पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड मतदान 65.08 प्रतिशत हुआ था. मतगणना 14 नवंबर को होगी. मतगणना के बाद उसी दिन चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे.





