Begin typing your search...

लोकल गुंडे की तरह बोल रहे हैं राहुल गांधी...PM मोदी पर तंज को लेकर BJP का पलटवार, छठ पर्व का अपमान करने का लगाया आरोप

बिहार में राहुल गांधी के ‘नाच’ वाले बयान ने सियासत गर्मा दी है. पीएम मोदी पर तंज कसने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने राहुल पर गरीबों, बिहार की जनता और छठ पर्व का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर 'रिमोट कंट्रोल से बिहार चलाने' और 'कॉरपोरेट्स के हित साधने' का आरोप लगाया.

लोकल गुंडे की तरह बोल रहे हैं राहुल गांधी...PM मोदी पर तंज को लेकर BJP का पलटवार, छठ पर्व का अपमान करने का लगाया आरोप
X
( Image Source:  ANI )

Rahul Gandhi controversial statement on PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ एक साझा रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर वोट मिलने की उम्मीद हो तो नरेंद्र मोदी मंच पर नाचने को भी तैयार हो जाएंगे.

इस बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने उन पर प्रधानमंत्री, बिहार के मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं. उन्होंने हर उस गरीब भारतीय और बिहारी का अपमान किया है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया. यह बयान न केवल असंवेदनशील है बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है.”

राहुल गांधी ने छठी मइया का किया अपमान: अमित मालवीय

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर बिहार की आस्था और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया. मालवीय ने कहा, “राहुल गांधी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत ही बिहार के लोक पर्व छठी मइया का अपमान करके की है. पहले उनकी पार्टी ने छठ महापर्व की तस्वीरों का मजाक उड़ाया था और अब राहुल गांधी ने सीधे बिहार की लोक आस्था पर चोट की है.”

मालवीय ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार के दौरान छठ पूजा को अभूतपूर्व भव्यता, श्रद्धा और स्वच्छता के साथ आयोजित किया गया, जबकि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की सरकारों में श्रद्धालुओं को यमुना की जहरीली झाग में पूजा करने पर मजबूर होना पड़ता था.

'राहुल गांधी बिहार छोड़ने से पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगें'

मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी 'सनातन धर्म, लोक संस्कृति और बिहार की परंपराओं' के खिलाफ हैं. उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी बिहार छोड़ने से पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और तेजस्वी यादव व महागठबंधन नेतृत्व को भी इस बयान की निंदा करनी चाहिए.

बिहार की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही है: राहुल गांधी

बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के बयान केवल प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वे बिहार की जनता और उनकी आस्थाओं के प्रति गहरी दुर्भावना को दर्शाते हैं. वहीं राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर तीखा हमला जारी रखा. मुजफ्फरपुर की रैली में उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही है. बीजेपी सिर्फ नीतीश कुमार का चेहरा इस्तेमाल कर रही है.

“आज भारत में दो देश बन रहे हैं”

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर सामाजिक न्याय के विरोध का आरोप लगाया और कहा कि जातीय जनगणना कराने का फैसला बीजेपी ने विपक्ष के दबाव में लिया. राहुल गांधी ने कहा, “आज भारत में दो देश बन रहे हैं- एक अमीरों का और दूसरा आम जनता का. बिहार की गरीबी इस असमानता का परिणाम है.”

'पीएम मोदी ने छठ पूजा के अवसर पर यमुना में डुबकी लगाने का नाटक किया'

राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने छठ पूजा के अवसर पर यमुना में डुबकी लगाने का नाटक किया, जबकि वह कृत्रिम जलाशय था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने एकाधिकारवादी कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियां बनाईं, जबकि नोटबंदी और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है.

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और बीजेपी के बीच यह बयानबाजी सियासी माहौल को और गर्मा चुकी है. एक ओर जहां विपक्ष रोजगार और आर्थिक मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल राहुल गांधी के बयानों को बिहार की जनता और संस्कृति का अपमान बताकर पलटवार कर रहा है.

Politicsराहुल गांधीबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख