Begin typing your search...

मोदी ने दी ट्रंप को ऐतिहासिक गाज़ा शांति योजना की बधाई, कहा- 'मित्र राष्ट्रपति से हुई सार्थक बातचीत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गाज़ा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने मित्र राष्ट्रपति से सार्थक बातचीत की और व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने आने वाले हफ्तों में संपर्क में रहने पर सहमति जताई.

मोदी ने दी ट्रंप को ऐतिहासिक गाज़ा शांति योजना की बधाई, कहा- मित्र राष्ट्रपति से हुई सार्थक बातचीत
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Oct 2025 9:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और उन्हें “ऐतिहासिक गाज़ा शांति योजना” की सफलता पर बधाई दी. इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक वार्ताओं में हुई प्रगति की भी समीक्षा की और आने वाले हफ्तों में नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक गाज़ा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. साथ ही व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में निरंतर संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी.”

मोदी ने सराहा ट्रंप की शांति पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गाज़ा क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में उठाया गया यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक और सकारात्मक प्रयास है. उन्होंने इस योजना को “साहसिक और दूरदर्शी” बताया, जिससे मध्य पूर्व में स्थायित्व और विकास का नया रास्ता खुलेगा.

भारत-अमेरिका व्यापार पर भी हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते आर्थिक और रणनीतिक संबंधों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हालिया दौर की व्यापार वार्ताओं में अच्छी प्रगति हुई है और आने वाले समय में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम खुलेंगे.

वैश्विक स्थिरता पर संयुक्त दृष्टिकोण

सूत्रों के मुताबिक, मोदी और ट्रंप ने वैश्विक स्थिरता, आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श किया. दोनों नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक देशों के रूप में भारत और अमेरिका का साझेदारी संबंध विश्व में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख