एक नजर 2025 के अश्लीलता पर, Archita, 19 Minute तो यूं ही बदनाम...असली 'कांडी' तो निकले ये नेता जिन्होंने धाकड़ नाम को बना दिया ब्रांड!
साल 2025 में अश्लीलता के नाम पर जो चेहरे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, उनमें Archita और ‘19 Minute’ जैसे नाम खूब उछाले गए, लेकिन असली कहानी इससे कहीं आगे की निकली. पर्दे के पीछे राजनीति से जुड़े कुछ ऐसे चेहरे सामने आए, जिन्होंने सत्ता, रसूख और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अश्लीलता को ही ब्रांड बना दिया. ‘धाकड़’ नाम अब पहचान नहीं, बल्कि विवाद, वीडियो और सत्ता संरक्षण का प्रतीक बन गया. सवाल यह है- क्या असली दोषी कभी कटघरे में आएंगे?
साल 2025 अब अपने आख़िरी पड़ाव पर है और 2026 दस्तक देने को तैयार है. लेकिन जाते-जाते यह साल सोशल मीडिया के इतिहास में एक ऐसे दौर के रूप में दर्ज हो रहा है, जब अश्लील वीडियो, फेक MMS, AI से गढ़ी गई तस्वीरें और वायरल मीम्स ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया. हर कुछ दिनों में कोई नया वीडियो, कोई नया नाम और कोई नया विवाद ट्रेंड बनता रहा, जिसने समाज, राजनीति और डिजिटल सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े किए.
2025 में हालात ऐसे रहे कि कभी किसी इंफ्लुएंसर को बदनाम किया गया, तो कभी नेताओं के कथित वीडियो वायरल कर दिए गए. ‘धाकड़’ जैसा नाम मज़ाक और मीम्स का ब्रांड बन गया, वहीं कई मामलों में सच्चाई सामने आने से पहले ही सोशल मीडिया ने अदालत का काम संभाल लिया. आइए, नज़र डालते हैं उन अश्लील ट्रेंड्स और कांडों पर, जिन्होंने साल 2025 में इंटरनेट को सबसे ज़्यादा हिला दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मनोहर लाल धाकड़ कांड- हाईवे कैमरे में कैद हुआ स्कैंडल
मई 2025 में मध्य प्रदेश से पूर्व भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में वे एक महिला के साथ कार में अश्लील हरकत करते दिखाई दिए. हाईवे पर लगे कैमरों ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली थी. वीडियो वायरल होते ही भाजपा ने बयान दिया-'इनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.' लेकिन ‘धाकड़’ नाम सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के लिए हथियार बन गया और ‘धाकड़ कांड’ ट्रेंड में आ गया.
शुभम गुप्ता स्कैंडल: 130 से ज्यादा वीडियो और ‘धाकड़ कांड पार्ट-2’
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के बेटे शुभम गुप्ता का मामला सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर 130 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए, जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया— “मेरा पति मुझे मारता है, धमकाता है.” इस कांड को सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘धाकड़ कांड पार्ट-2’ का नाम दे दिया.
श्मशान कांड: बुलंदशहर में रंगे हाथ पकड़ा गया नेता
जुलाई 2025 में बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि को गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. कार के अंदर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “राहुल अर्धनग्न थे और महिला चेहरा दुपट्टे से छिपा रही थी.” वीडियो वायरल होते ही ‘धाकड़ ट्रेंड’ और तेज़ हो गया.
जीत निशोदे मामला: वीडियो, पार्टी से निष्कासन और आत्महत्या की कोशिश
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री जीत निशोदे का अश्लील वीडियो सामने आते ही पार्टी ने उन्हें सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया. मामला इतना गंभीर था कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा- “भाजपा के नेता आए दिन स्कैंडल में पकड़े जा रहे हैं.”
गौरीशंकर अग्रहरि कांड: नाबालिग के आरोप और सफाई
सिद्धार्थनगर से भाजपा के पूर्व नेता गौरीशंकर अग्रहरि का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की के साथ दिख रहे थे. उन्होंने सफाई में कहा- “ये सब चलता रहता है, वीडियो में मैं नहीं हूं, चेहरा फिट किया गया है.” इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘धाकड़ अब नाम नहीं, ब्रांड है’ जैसे मीम्स छा गए.
बिहार चुनाव और सुनील कुमार पिंटू का विवाद
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता सुनील कुमार पिंटू का कथित अश्लील वीडियो सामने आया. सियासी तूफान मचा, लेकिन सीतामढ़ी सीट से वे 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए. वीडियो विवाद पर उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया.
जैसलमेर अश्लील वीडियो कांड: पोर्न नेटवर्क का भंडाफोड़
राजस्थान पुलिस के लिए 2025 का सबसे चौंकाने वाला मामला जैसलमेर से सामने आया. एक साजिशी कपल ने ग्रामीण इलाकों में भोले-भाले लोगों को फंसाकर अश्लील वीडियो बनाए और पोर्न साइट्स को बेचे. 70 वर्षीय बकरी चराने वाले बुजुर्ग से लेकर जूसवाले और रिक्शेवाले तक को निशाना बनाया गया. जांच में सामने आया कि युवती एक इंजीनियर थी, जो जल्दी पैसे के लालच में इस अपराध में शामिल हुई. इस लड़की का नाम स्मृति जैन बताया जा रहा था.
अर्चिता फूकन मामला: AI से बदनामी की साजिश
जुलाई 2025 में असम की वायरल गर्ल अर्चिता फूकन को लेकर दावा किया गया कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ कथित तस्वीरें वायरल हुईं. बाद में खुलासा हुआ कि ये सभी तस्वीरें AI से बनाई गई थीं और पूर्व प्रेमी ने बदनाम करने की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
भोजपुरी स्टार काजल कुमारी और MMS विवाद
नवंबर 2025 में भोजपुरी अभिनेत्री काजल कुमारी का कथित MMS लीक होने का दावा सामने आया. सोशल मीडिया पर AC वाले कमरे से लेकर खेसारी लाल यादव तक के नाम उछाले गए.काजल कुमारी ने बयान देकर कहा कि ये सभी दावे झूठे हैं और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
सोफिक-सोनाली और 19 मिनट 34 सेकेंड वाला ट्रेंड
बंगाल के इंफ्लुएंसर सोफिक और सोनाली का 15 मिनट का MMS वायरल होने का दावा किया गया. दोनों ने कहा- 'जिसे भाई मानते थे, उसी ने धोखा दिया.” इसके बाद 19 मिनट 34 सेकेंड, 40 मिनट 42 सेकेंड जैसे फर्जी MMS ट्रेंड बनते गए, जिनकी कोई पुष्टि नहीं हुई.
पायल गेमिंग और Dubai MMS कांड
पायल गेमिंग को लेकर ‘Dubai MMS’ का दावा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. 1 मिनट 24 सेकेंड के कथित वीडियो की बात की गई. पायल ने सफाई दी, FIR दर्ज कराई और कहा कि ये सब फेक है. कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी कहा- “1 मिनट के मनोरंजन के लिए किसी को सदमे में डाल देना ठीक नहीं है.”
(नोट- स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है)





