Begin typing your search...

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Kajal kumari, MMS कांड का सच क्या? देखिए पांच हैरान कर देने वाले Video

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में दिख रही लड़की को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. काजल ने इस वीडियो को फेक बताया है और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच जारी है.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Kajal kumari, MMS कांड का सच क्या? देखिए पांच हैरान कर देने वाले Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Nov 2025 9:49 PM IST

भोजपुरी सिनेमा से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर 15 साल की एक नाबालिग एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS वायरल होने के बाद बवाल मच गया. वीडियो इतनी तेजी से फैला कि देखते ही देखते इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल गए. लेकिन जब जांच शुरू हुई तो खुलासा हुआ कि यह वीडियो पूरी तरह AI द्वारा एडिटेड और फर्जी है.

काजल और उनके परिवार ने इस वीडियो को “सोची-समझी साजिश” बताया है. उनका दावा है कि वीडियो को डिलीट करने के बदले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. अब यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह नहीं रहा, बल्कि डिजिटल क्राइम का बड़ा उदाहरण बन चुका है.

कौन है काजल कुमारी?

काजल कुमारी भोजपुरी इंडस्ट्री की एक युवा और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. 2010 में बिहार के विक्रमगंज में जन्मी काजल ने महज 15 साल की उम्र में ही म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट रील्स और लाइव स्टेज शो से पहचान बनाई. वे खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई एल्बम्स और इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और डांसिंग स्टाइल की वजह से इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. 2025 में उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद वे ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं. लेकिन अब यह कथित MMS विवाद ने उनकी जिंदगी को हिला कर रख दिया है.

कैसे हुआ वायरल और कौन चला रहा था ‘डिजिटल खेल’?

यह MMS सबसे पहले इंस्टाग्राम रील्स और टेलीग्राम चैनलों पर अपलोड किया गया. कुछ ही घंटों में “Kajal Kumari Bhojpuri Viral Video 2025” यूट्यूब और ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगा. #KajalKumariMMSLeak हैशटैग से हंगामा मच गया. लेकिन जब डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने जांच की, तो उन्होंने पाया कि वीडियो के पिक्सल्स, लाइटिंग और बैकग्राउंड में गड़बड़ी है. यह सब AI Deepfake Editing से बनाया गया था ताकि यह असली लगे.

काजल के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'हमने बहुत बर्दाश्त किया, हद से ज्यादा. ये 15 साल की लड़की कितना घुट-घुट कर जी रही है, तुम्हें समझ नहीं आएगा.” परिवार ने धमकी भरे मैसेज और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जिनमें 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग दिखाई दी. काजल ने खुद यूट्यूब पर बयान जारी करते हुए कहा कि 'ये वीडियो झूठा और एडिटेड है. कोई मेरी इज्जत बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है. सच्चाई जल्द सामने आएगी.” परिवार ने साफ कहा कि अगर किसी ने बिना सबूत के वीडियो फैलाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक्सपर्ट्स की राय- 'ये 100% Deepfake का केस है'

डिजिटल एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीडियो में काजल का चेहरा और बॉडी मूवमेंट सिंक नहीं कर रहे. यह मामला पूरी तरह AI Manipulation का है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले भी अक्षरा सिंह और त्रिशा कर मधु जैसी एक्ट्रेसेज़ को फेक वीडियोज का शिकार होना पड़ा था, जिनसे वे मानसिक तनाव से गुजर चुकी हैं.

समाज के लिए सबक- 'शेयर' करने से पहले सोचिए!

यह घटना इस बात की सख्त याद दिलाती है कि सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी बर्बाद करने का हथियार भी बन सकता है. काजल कुमारी जैसी नाबालिग कलाकारों के लिए यह दौर बेहद मुश्किल है, लेकिन समाज की जिम्मेदारी है कि वो फेक न्यूज़ नहीं, सच्चाई शेयर करे.

India News
अगला लेख