'मेरा जिस्म मेरी मर्जी, तुम भी जाकर...', धाकड़ सेक्स कांड के बाद हाईवे वाली एक और महिला का वीडियो वायरल
‘मेरा जिस्म मेरी मर्जी’ कहते हुए एक महिला का हाईवे पर रिकॉर्ड हुआ वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो हाल ही में सामने आए धाकड़ सेक्स कांड के बाद सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. वीडियो में महिला स्पष्ट रूप से आत्मविश्वास से अपनी बात रखती नजर आ रही है. मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा बताया जा रहा है, जांच जारी है.

Dhakad Viral Video: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नेता मनोहर लाल धाकड़ चर्चा में बने हुए हैं जिसका कारण है कि हाईवे पर कथित सेक्स वीडियो. बता दें धाकड़ का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. हालांकि पुलिस रविवार की शाम को मनोहर लाल को हिरासत में लिया था लेकिन अगले 24 घंटे बाद उनके रिहा कर दिया गया है. फिर मनोहर लाल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सफाई में कहा कि यह मेरा वीडियो नहीं मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. धाकड़ कांड के बाद हाईवे वाली एक और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला हैरान कर देने वाला दावा कर रही है.
वीडियो शेयर करते हुए Jitendra pratap singh नाम के एक यूजर ने लिखा कि, "धाकड़ के हाईवे की फिल्म की हीरोइन लुबना कुरैशी, ये कह रही है मेरा जिस्म मेरी मर्जी चाहे मैं हाईवे पर या ओयो में, तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले? पुलिस को इसको भी अश्लीलता फैलाने की जुर्म में गिरफ्तार करना चाहिए था. फिल्म के हीरो को गिरफ्तार कर लिया तो हीरोइन को क्यों छोड़ दिया."
वीडियो शेयर करते हुए एक अन्य यूजर Ravi dhankar ने लिखा कि, "हाईवे वाली हीरोइन कह रही है "मेरा जिस्म मेरी मर्जी, धाकड़ की हाईवे वाली फिल्म की हीरोइन लुबना कुरैशी कह रही है मेरा जिस्म मेरी मर्जी ,, चाहे मैं हाईवे पर जाऊं या ओयो में जाऊं....तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले ! पुलिस को इसको भी अश्लीलता फैलाने की अपराध में गिरफ्तार करना चाहिए. जब एक ही अपराध के लिए पुरुष को गिरफ्तार किया जाता है तो महिला को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया."
वायरल हो रही महिला धाकड़ से जोड़ रहे वीडियो
वीडियो पर वह महिला कहती है मेरा जिस्म, मेरी मर्जी, मैं हाईवे पर जाऊ या Oyo पर जाऊ, इसके आगे कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग करती है. सोशल मीडिया पर वीडियो Jitendra pratap singh नाम के यूजर्स ने शेयर किया है तो वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को हाईवे पर सेक्स करने वाले मनोहर लाल धाकड़ से जोड़ रहे हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जांच करने की मांग भी की जा रही है.
(डिस्कलेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)