VIDEO: Archita Phukan की हकीकत से उठ गया पर्दा, लव, सेक्स और...; BabyDoll का Ex प्रेमी प्रतीम बोरा निकला मास्टरमाइंड
अर्चिता फुकन से जुड़ी सनसनीखेज डिपफेक वीडियो केस की गुत्थी सुलझ गई है। डिब्रूगढ़ पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वायरल वीडियो के पीछे अर्चिता का पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा ही मास्टरमाइंड था. प्रतीम ने बदला लेने के मकसद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक फर्जी अश्लील वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ हफ्तों से वायरल हो रहे अर्चिता फुकन के डिपफेक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर इतनी रियलिस्टिक वीडियो किसने बनाई? अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है. असम के डिब्रूगढ़ पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्चिता के पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस पूरे डिजिटल साजिश का मास्टरमाइंड निकला.
पूर्व प्रेमी ने की गंदी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रतीम बोरा और अर्चिता फुकन के बीच पहले प्रेम संबंध थे. ब्रेकअप के बाद प्रतीम ने बदले की भावना से प्रेरित होकर अर्चिता की छवि को धूमिल करने का प्लान बनाया. उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से एक ऐसा वीडियो बनाया, जो पहली नजर में असली लग रहा था.
सोशल मीडिया पर उड़ा दी इज्जत की धज्जियां
प्रतीम बोरा ने उस फेक वीडियो को 'बेबीडॉल अर्चिता' के नाम से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर वायरल कर दिया. वीडियो में अश्लीलता और उकसावे भरे कंटेंट के चलते यूजर्स के बीच यह तेजी से फैला, जिससे अर्चिता को भारी मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा.
साइबर सेल की जांच से खुला राज
अर्चिता ने जब मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई, तो शुरुआती जांच में ही संकेत मिले कि वीडियो नकली है. डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस ने डिपफेक तकनीक की पुष्टि की और आखिरकार प्रतीम बोरा तक पहुंच गई. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया.
AI के ज़रिए बदनाम करने का नया ट्रेंड
यह घटना न सिर्फ अर्चिता की निजी त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी भी है कि कैसे AI का गलत इस्तेमाल कर किसी की जिंदगी को तबाह किया जा सकता है. पुलिस ने कहा है कि इस केस को मिसाल बनाते हुए ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.





