VIDEO: 3 साल से Porn का धंधा और मिलियन में व्यूज, फिर उसी पैसे से अय्याशी करने वाली ‘एडल्ट कंटेंट क्रिएटर’ स्मृति जैन कौन?
स्मृति जैन पिछले तीन सालों से पॉर्न इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उनके वीडियो लाखों व्यूज पा चुके हैं. वह एक चर्चित एडल्ट कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने कंटेंट से अच्छी कमाई कर रही हैं. इसी कमाई से वह अपनी महंगी लाइफस्टाइल और अय्याशी का खर्चा उठाती हैं स्मृति जैन का नाम हाल ही में वायरल होकर चर्चा में आया है, जहां उनकी पॉर्न शूटिंग की कथित करतूतें सामने आई हैं.

स्मृति जैन, उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली और दिल्ली में निवास करने वाली एक युवती हैं, जो हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं. उनके साथ बिहार के शानू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे पर्यटक के रूप में जैसलमेर आए थे, लेकिन वास्तव में पोर्न वीडियो शूट करने का काम करते थे.
स्मृति जैन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेटी हैं. उनके माता-पिता ने उनकी उच्च शिक्षा के लिए कर्ज लिया था, ताकि वह एक सफल करियर बना सकें. हालांकि, स्मृति ने इस विश्वास को तोड़ते हुए एक ऐसा रास्ता चुना, जिसने न केवल उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई, बल्कि समाज में भी एक नकारात्मक संदेश भेजा.
स्मृति जैन के बारे में...
उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली एक ब्राइट स्टूडेंट, पढ़ाई में तेज, कॉलेज टॉपर, और फिर B.Tech के बाद एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख सालाना की नौकरी छोड़ कर वह पोर्न वीडियो शूट करने में लग गई. माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व था. लेकिन जब उन्हें इसके बारे में जानकारी हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और उन्हें अब समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
नोएडा में काम करते समय स्मृति की मुलाकात होती है शानू कुमार से बिहार के वैशाली का रहने वाला युवक से हुई. दोनों की दोस्ती गहराती है, और फिर वो लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं. यहीं से शुरू होता है सब कुछ बदलने वाला दौर, महंगे शौक, लग्जरी लाइफस्टाइल और 'जल्दी अमीर बनने' का सपना, ये सपना उन्हें ले जाता है एक खतरनाक राह पर यानी पोर्न इंडस्ट्री की तरफ.
अश्लील वीडियो बनाने की शुरुआत
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति जैन ने शुरुआत में शौकिया तौर पर अश्लील वीडियो बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे यह शौक एक पेशे में बदल गया. उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अश्लील वीडियो शूट किए हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
जैसलमेर पुलिस ने स्मृति जैन और शानू कुमार को टनोट के पास एक बुजुर्ग चरवाहे के साथ अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उन्होंने राजस्थान के अन्य शहरों में भी इसी तरह के वीडियो बनाए हैं. पुलिस ने इन वीडियो लिंक को एकत्रित कर कानूनी कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है.