बिना CM फेस के चुनाव नहीं लड़ेगा महागठबंधन, हमारा असली मकसद... तेजस्वी यादव का बड़ा बयान; राहुल गांधी पर क्या कहा?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने राहुल गांधी को विपक्षी INDIA ब्लॉक का पीएम फेस माना है लेकिन बिहार में सीएम पद को लेकर अभी फैसला बाकी है. तेजस्वी ने इशारों में खुद को सीएम उम्मीदवार बताया और नीतीश कुमार की सरकार को 'कॉपीकैट' करार दिया. सीट बंटवारे के बाद महागठबंधन मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Sept 2025 12:36 AM IST

Tejashwi Yadav on Mahagathbandhan CM Face in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि महागठबंधन (Grand Alliance) बिना मुख्यमंत्री चेहरा (CM Face) तय किए चुनाव मैदान में नहीं उतरेगा.

NDTV से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “क्या हम बीजेपी हैं कि हमारा कोई चेहरा ही न हो? महागठबंधन निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करेगा.”

राहुल गांधी PM फेस, तेजस्वी पर सबकी नजर

तेजस्वी यादव पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रधानमंत्री चेहरा मान चुके हैं. हालांकि राहुल गांधी ने अब तक यह संकेत नहीं दिया कि तेजस्वी को बिहार में CM फेस बनाया जाएगा. इस पर तेजस्वी ने कहा, “थोड़ा इंतजार कीजिए, मुख्यमंत्री का फैसला जनता करेगी. असली मकसद बिहार का विकास है, न कि सिर्फ सरकार बनाना.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीट बंटवारे के बाद इस मुद्दे पर सहमति बन जाएगी.

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव अपनी 'अधिकार यात्रा' (Adhikar Yatra) के तहत जनता से जुड़ रहे हैं. हाल ही में आरा की रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा था. “यह कॉपीकैट सरकार है. बिहार को डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए. तेजस्वी आगे है और सरकार पीछे.”

कांग्रेस का रुख और INDIA गठबंधन की स्थिति

कांग्रेस, महागठबंधन की जूनियर पार्टनर है और माना जा रहा है कि पार्टी तेजस्वी यादव को CM फेस बनाए जाने पर आपत्ति नहीं करेगी. हालांकि राहुल गांधी ने इस पर सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा, “INDIA गठबंधन आपसी सम्मान और तालमेल के साथ चुनाव लड़ेगा. नतीजे अच्छे आएंगे.”

कुल मिलाकर, तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन किसी भी हाल में मुख्यमंत्री चेहरे के बिना मैदान में नहीं उतरेगा, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ही ‘ग्रैंड अलायंस के CM फेस’ होंगे.

Similar News