नाच, गाना और भीड़ का जलवा… बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' में बुलाई गई डांसर | Video
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता मौजूदा एनडीए सरकार से बेहद नाराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है, गुंडों का दबदबा बढ़ गया है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकले हुए हैं. इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को जहानाबाद शहर से हुई थी और इसका समापन 20 सितंबर को ऐतिहासिक वैशाली जिले में किया जाएगा. यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी पटना से सटे बख्तियारपुर पहुंचे. यहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. राजद विधायक अनिरुद्ध यादव ने तेजस्वी को सोने का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. पंडाल में भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि लोगों के बैठने और खड़े होने की जगह भी कम पड़ गई.
भीड़ को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए मंच पर खास इंतज़ाम किए गए थे. यहां गाने और नाच का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डांसर भी बुलाई गईं. मशहूर भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने लोकप्रिय गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. उनका गाना शुरू होते ही पंडाल में मौजूद भीड़ झूम उठी और माहौल पूरी तरह से उत्सव जैसा हो गया. इस यात्रा के दौरान हर जगह राजद का हरा रंग छाया हुआ दिखाई दे रहा है. पंडाल की सजावट से लेकर झंडे, बैनर और यहां तक कि तेजस्वी यादव के कपड़े भी हरे रंग में रंगे नजर आए. इसका सीधा संदेश था कि यह यात्रा पूरी तरह से चुनावी मोड में है और राजद जनता तक अपनी ताकत और मौजूदगी का एहसास कराना चाहती है.
बिगड़ चुकी है कानून-व्यवस्था
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता मौजूदा एनडीए सरकार से बेहद नाराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है, गुंडों का दबदबा बढ़ गया है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और यही वजह है कि उन्हें हर जगह अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा के दौरान उनका शेड्यूल इतना व्यस्त है कि उन्हें अपने परिवार के लिए भी वक्त नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद वे लगातार जनता से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.
करेंगे बड़ी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित
आने वाले 5 दिनों में तेजस्वी यादव 10 जिलों की 66 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बड़ी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और साथ ही आगामी चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. एक खास बात यह है कि इस यात्रा में केवल राजद के नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हो रहे हैं. जबकि हाल ही में हुई महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल भी मौजूद थे. यानी यह यात्रा पूरी तरह से राजद की ताकत और संगठन क्षमता को दिखाने का प्रयास है.
उठ रहा वोट चोरी का मुद्दा
तेजस्वी इस यात्रा में खासतौर पर 'वोट चोरी' के मुद्दे को उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पिछली बार चुनावों में जनता ने महागठबंधन को समर्थन दिया था, लेकिन सत्ता एनडीए के पास चली गई. इस बार वे यह मुद्दा जनता के सामने मजबूती से रख रहे हैं, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में माहौल बनाया जा सके. कुल मिलाकर, तेजस्वी यादव की यह ‘बिहार अधिकार यात्रा’ सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि आने वाले चुनावों के लिए माहौल तैयार करने की एक बड़ी कवायद है। गानों, डांस प्रोग्राम और भीड़ के जोश ने इसे और भी चर्चित बना दिया है.