AUS vs ENG: महज 2 दिन में मैच खत्म, गिर गए 36 विकेट; ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद मेलबर्न की पिच पर उठा सवाल

ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के चौथे मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा. ये मुकाबला महज 2 दिन के अंदर खत्म हो गया. जिसके बाद मेलबर्न की पिच पर सवाल उठ रहे हैं. 2 दिन के अंदर तेज गेदंबाजों ने यहां 36 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  X/ @Akshatgoel1408 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Australia vs England 4th Test: लगातार 3 मैच हारने और सीरीज गंवाने के बाद आखिरकार चौथे में मैच इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. हालांकि एशेज सीरीज का ये चौथा मैच फैंस को काफी हैरान कर रहा है क्योंकि मैच सिर्फ 2 दिन में ही खत्म हो गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मेलबर्न की पिच पर 2 दिन में तेज गेंदबाजों को इतनी मदद मिली की मैच ज्यादा लंबा नहीं चल सका. वहीं ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अब मेलबर्न की पिच पर भी सवाल उठने लगे हैं. खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ मैच के बाद पिच पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए.

2 दिन में गिर गए 36 विकेट

मेलबर्न की पिच पर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाज देखने को नहीं मिला. जिसके चलते 2 दिन के अंदर तेज गेंदबाजों ने 36 विकेट चटका डाले और मैच खत्म हो गया. मैच के बाद पिच को लेकर बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि "मुझे लगता है कि गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा ही समर्थन मिला. पिच वाकई मुश्किल थी. दो दिनों में 36 विकेट गिरना स्वाभाविक था. शायद पिच की घास थोड़ी कम कर दी जाती या तैयारी में थोड़ी ढील दी जाती तो बेहतर होता, लेकिन स्थिति ऐसी ही थी और हमें उसी के अनुसार ढलना पड़ा."

आगे उन्होंने कहा कि "विकेट उम्मीद के मुताबिक ही था, लेकिन गेंद के नरम होने के बाद उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा मैंने चाहा था. जब बल्लेबाज बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने शुरुआती कुछ ओवरों में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे शायद गेंद और भी नरम हो गई. उसके बाद से गेंद से उतनी मदद नहीं मिली जितनी मैं चाहता था."

ऑस्ट्रेलिया को मिली 4 विकेट से हार

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152 और दूसरी पारी में 132 रन बनाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड की पहली पारी 110 पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में सूजबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 178 रन बनाकर जीत हासिल की. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 3-1 से आगे हैं.

Similar News