Begin typing your search...

Year Ender 2025: टीम इंडिया के नाम रहा साल 2025, 3 ट्रॉफी की अपने नाम; विराट कोहली का भी सपना हुआ पूरा

साल 2025 में टीम इंडिया ने 3 बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की. महिला क्रिकेट टीम ने भी पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं विराट कोहली और आरसीबी फैंस का सपना भी साल 2025 में आकर पूरा हुआ. आरसीबी पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही.

Year Ender 2025: टीम इंडिया के नाम रहा साल 2025, 3 ट्रॉफी की अपने नाम; विराट कोहली का भी सपना हुआ पूरा
X
( Image Source:  X/ @ChinnaKoduku2 @CricCrazyJohns @mufaddal_vohra )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 26 Dec 2025 4:51 PM IST

Year Ender 2025: साल 2025 टीम इंडिया के लिए काफी शानदार रहा. मेन्स और वुमेंस टीम दोनों ने इस साल बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर फैंस थोड़े मायूस दिखे. साल की शुरुआत टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करके की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वहीं साल खत्म होते-होते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम को अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब का पिछले कई सालों से इंतजार था, जो साल 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पूरा हुआ. वहीं विराट कोहली और आरसीबी के फैंस को जिस पल का इंतजार 18 साल से हो रहा था वो भी साल 2025 में खत्म हो गया.

1. टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इससे पहले टीम इंडिया साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती थी.

2. एशिया कप 2025 का जीता खिताब

एक बार फिर से टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. इस बार सूर्यकुमार याजव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया. एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. हालांकि टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली थी, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी को लेने से इनकार कर दिया था.

3. वुमेंस टीम ने जीता वर्ल्ड का खिताब

भारतीय महिला टीम आज तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी, लेकिन साल 2025 में टीम के लिए ये सूखा भी खत्म हो गया. आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब इस टीम इंडिया ने अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया.

4. आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, लेकिन आज तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई थी. सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने के बाद ये टीम नहीं जीत पाती थी. विराट कोहली ने भी कई साल आरसीबी की कप्तानी की थी लेकिन तब भी टीम ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन साल 2025 में आरसीबी टीम, विराट कोहली और फैंस का इंतजार खत्म हुआ. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख