Begin typing your search...

Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट समेत पहले दिन 22 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस टूर्नामेंट में वापसी से रोमांच और ज्यादा बढ़ गया. रोहित और विराट समेत पहले दिन 22 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. वहीं लिस्ट ए का सबसे तेज शतक भी पहले दिन देखने को मिला.

Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट समेत पहले दिन 22 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी
X
( Image Source:  X/ @Mostlykohli @mufaddal_vohra @JaikyYadav16 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Dec 2025 1:06 PM

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट का आगाज 24 दिसंबर से हो गया. पहले दिन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी फैंस को देखने को मिली. इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए. वैसे तो हर बार विजय हजारे ट्रॉफी के मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक बेहद कम ही पहुंचते थे, लेकिन इस बार इन दोनों खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरे हुए थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लंबे समय के बाद रोहित-विराट को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पहले दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. टूर्नामेंट के पहले दिन 1,2,3,4 या 5 नहीं बल्कि 22 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. इससे पहले साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन सबसे ज्यादा 19 शतक लगे थे.

इन 22 बल्लेबाजों ने जड़े शतक

1. रोहित शर्मा

2. विराट कोहली

3. वैभव सूर्यवंशी

4. साकिबुल गनी

5. आयुष लोहारुका

6. ईशान किशन

7. देवदत्त पड्डिकल

8. अर्पित भटेवरा

9. रिकी भुई

10. यश दुबे

11. सम्मर गज्जर

12. स्नेहल

13. शुभम खजुरिया

14. किशन

15. अमन

16. हिमांशु राणा

17. रवि सिंह

18. ध्रुव शौरी

19. फिरोजमन जोतिन

20. विष्णु विनोद

21. बिप्लब सामंत्रे

22. स्वास्तिक सामल

डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज

पहले दिन ओडिशा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक सामल दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 169 गेंदों पर 212 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही स्वास्तिक ओडिशा की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

सबसे तेज शतक

पहले दिन बिहार की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. जिसमें वैभव सूर्यवंशी, कप्तान साकिबुल गनी और आयुष शामिल रहे. इस मैच में बिहार के कप्तान साकिबुल गनी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने महज 32 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी.

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली 15 साल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे. दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पहले ही मैच में कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये आकंड़ा 330 पारियों में छू लिया. जबकि सचिन तेंदुलकर को लिस्ट ए में 16 हजार रन पूरे करने के लिए 391 पारियां लगी थी.

एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि जब एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हो. ये कारनामा बिहार के बल्लेबाजों ने करके दिखाया. बिहार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी और आयुष ने शतक लगाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख