AUS vs ENG: आपस में लड़ने लगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, स्टोक्स-आर्चर के बीच जमकर हुई बहस; वीडियो हो रहा वायरल
एशेज सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम एकबार फिर से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. वहीं इस मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच बहसबाजी देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Australia vs England 3rd Test: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. अभी तक इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2 मैच हार चुकी है, वहीं तीसरे मैच में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है. सीरीज में खराब प्रदर्शन का असर अब खिलाड़ियों पर भी देखने को मिलने लगा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
तीसरे मैच में दूसरे दिन इग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच मैदान पर जमकर बहस देखने को मिली. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस की वजह भी अब सामने निकलकर आ गई है.
आपस में भिड़े बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए. दरअसल फील्ड प्लेसमेंट को लेकर दोनों के बीच ये लड़ाई देखने को मिली. दरअसल बेन स्टोक्स ने जो फील्ड लगाई थी उसको लेकर आर्चर थोड़े निराश थे, इसको लेकर स्टोक्स कहते हैं कि 'जब तुम गेंदबाजी करते हो तो फील्ड प्लेसमेंट की शिकायत मत करो, स्टंप पर गेंदबाजी करो.' हालांकि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान का है जब कंगारू टीम का स्कोर 1 विकेट खोकर 48 रन था.
दूसरे दिन का खेल खत्म
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 82 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे. इंग्लैड की टीम एक बार फिर से मुश्किल में दिखाईदे रही है. अभी भी टीम ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है. फिलहाल बेन स्टोक्स 45 रन और जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.





