Begin typing your search...

...जब Airport पर फैन पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बिना इजाज़त वीडियो बनाने पर छीना फोन, VIDEO वायरल

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक फैन से नाराज़ होते दिख रहे हैं. बिना अनुमति सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे फैन को पहले चेतावनी दी गई, लेकिन बात न मानने पर बुमराह ने फोन छीनकर एक तरफ फेंक दिया. इस घटना पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है.

...जब Airport पर फैन पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बिना इजाज़त वीडियो बनाने पर छीना फोन, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 18 Dec 2025 8:53 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में बुमराह एयरपोर्ट पर एक फैन पर नाराज़ होते दिखाई दे रहे हैं, जिसने बिना इजाज़त उनका सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था. यह घटना उस वक्त हुई जब बुमराह चेक-इन काउंटर की लाइन में खड़े थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक फैन लगातार बुमराह के बेहद करीब खड़ा होकर मोबाइल कैमरा ऑन किए हुए सेल्फी वीडियो बना रहा था. शुरुआत में बुमराह ने शांति से फैन को चेतावनी दी और फोन बंद करने के लिए कहा, लेकिन जब फैन ने उनकी बात को नज़रअंदाज़ किया तो मामला बिगड़ गया.

एयरपोर्ट पर क्या हुआ था? जानिए पूरा मामला

वीडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत भी सुनाई देती है. फैन कहता है, “आपके साथ ही जाऊंगा सर मैं,” जिस पर बुमराह जवाब देते हैं, “फोन गिर गया आपका तो मेरे को बोलना नहीं.” फैन हल्के अंदाज़ में कहता है, “कोई बात नहीं सर,” और बुमराह ‘कूल’ कहते हुए आख़िरी चेतावनी देते हैं. इसके बाद बुमराह फैन का फोन छीनकर एक तरफ फेंक देते हैं और वहीं बात खत्म हो जाती है.

सोशल मीडिया पर क्‍या कह रहे फैंस

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग बुमराह के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि खिलाड़ियों को भी निजी स्पेस और सम्मान का अधिकार है. वहीं कुछ यूज़र्स का मानना है कि बुमराह को थोड़ा संयम बरतना चाहिए था. हालांकि, ज़्यादातर फैंस इस बात से सहमत दिखे कि बिना अनुमति किसी का वीडियो बनाना गलत है, चाहे वह कितना ही बड़ा स्टार क्यों न हो.

मैदान पर बुमराह का हालिया प्रदर्शन

क्रिकेट के मैदान पर बात करें तो जसप्रीत बुमराह इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ का हिस्सा हैं. कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट झटके और सिर्फ 17 रन दिए. उनकी कसी हुई लाइन-लेंथ ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

हालांकि, मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 45 रन खर्च किए. इसके बाद वह निजी कारणों से धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की थी.

लखनऊ में सीरीज़ का चौथा टी20 मुकाबला धुंध की वजह से रद्द हो चुका है, जबकि पांचवां और आख़िरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. फिलहाल भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है और बुमराह की वापसी पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि स्टार खिलाड़ियों और फैंस के बीच की सीमा क्या होनी चाहिए. बुमराह की यह घटना भले ही विवादों में आ गई हो, लेकिन यह भी याद दिलाती है कि मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों की निजता का सम्मान होना चाहिए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख