IND vs SA 4th T20: लखनऊ में स्मॉग ने छीना क्रिकेट का रोमांच, भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा T20 बिना टॉस रद्द
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला घने स्मॉग की भेंट चढ़ गया. खराब दृश्यता के कारण न तो टॉस हो सका और न ही एक भी गेंद फेंकी जा सकी. अंततः अंपायरों ने सुरक्षा कारणों से मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला घने स्मॉग की भेंट चढ़ गया. खराब दृश्यता के कारण न तो टॉस हो सका और न ही एक भी गेंद फेंकी जा सकी. अंततः अंपायरों ने सुरक्षा कारणों से मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
इस मुकाबले के रद्द होने के साथ ही एक बार फिर सर्दियों में उत्तर भारत में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों और राजनेताओं तक ने बीसीसीआई के शेड्यूलिंग फैसलों पर नाराजगी जताई है.
घने स्मॉग ने मैदान को ढका, खेल असंभव
बुधवार शाम लखनऊ में स्मॉग की मोटी चादर स्टेडियम पर छा गई. हालात ऐसे हो गए कि स्टैंड से पिच तक साफ दिखाई नहीं दे रहा था. फील्डर्स के लिए हवा में गेंद को ट्रैक करना बेहद खतरनाक माना गया, जिसके चलते मैच अधिकारियों ने खेल शुरू न कराने का फैसला किया. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी बेहद खराब स्थिति में रहा. AQI.in के मुताबिक, लखनऊ का AQI 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
छह बार हुआ निरीक्षण, फिर भी नहीं सुधरे हालात
मैच रेफरी और अंपायरों ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया. पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे हुआ, इसके बाद 7:30, 8:00, 8:30, 9:00 और आखिरी बार 9:25 बजे हालात परखे गए. 7:30 बजे के निरीक्षण के दौरान अंपायरों ने ऑन-फील्ड विजिबिलिटी टेस्ट भी किया, जिसमें पिच और बाउंड्री के बीच साफ दिखने की जांच की गई, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा. इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष और यूपीसीए अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी हालात का जायजा लेने मैदान पर पहुंचे. हर निरीक्षण के बाद यही निष्कर्ष निकला कि खेल कराना सुरक्षित नहीं है.
फैंस मायूस, खिलाड़ी लौटे ड्रेसिंग रूम
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शुरुआती तौर पर हल्का वॉर्म-अप करने मैदान पर आए, लेकिन स्मॉग बढ़ने के कारण उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को भी घने स्मॉग के बीच मास्क पहने देखा गया.
डेल स्टेन ने जताई चिंता
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर डेल स्टेन ने भी लखनऊ के हालात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, कि 'कल रात करीब 8 बजे मैं पैदल मॉल तक गया था और हालात वाकई बेहद खराब थे. 20 मीटर आगे तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. मुझे डर है कि स्थिति और भी बिगड़ सकती है."
सर्दियों में मैच कराने पर फिर उठे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब कोहरे या स्मॉग की वजह से अंतरराष्ट्रीय मुकाबला प्रभावित हुआ हो. इससे पहले भी सर्दियों में उत्तर और पूर्व भारत में कई मैच बाधित हो चुके हैं. लखनऊ में डे-नाइट मैच तय किए जाने को लेकर अब बीसीसीआई के टूर और फिक्स्चर कमेटी के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सवाल किया कि जब बेहतर AQI वाले शहर मौजूद हैं, तो लखनऊ को इस समय मैच के लिए क्यों चुना गया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है.





