Begin typing your search...

IPL 2026: कौन हैं सार्थक यादव? पप्पू यादव से खास कनेक्शन, अब KKR के लिए मचाएंगे धमाल

आईपीएल 2026 ऑक्शन में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा. कई खिलाड़ी अब पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे, उनमे से एक हैं सार्थक यादव. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सार्थक यादव कौन हैं? केकेआर ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये में खरीदा है.

IPL 2026: कौन हैं सार्थक यादव? पप्पू यादव से खास कनेक्शन, अब KKR के लिए मचाएंगे धमाल
X
( Image Source:  X/ @ashishayush1177 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 17 Dec 2025 12:11 PM

Who Is Sarthak Yadav: आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुआ. जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो कई खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी. कई बड़े खिलाड़ी इस बार इनसोल्ड रह गए. वहीं इस बार ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने काफी भरोसा जताया. सीएसके ने तो 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 28 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए. वहीं दूसरी तरफ एक और अनकैप्ड खिलाड़ी की अब चर्चा हो रही है जिसने इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अपने बल्ले से गेंदबाजों को जमकर धोया था. जी हां हम बात कर रहे हैं धाकड़ युवा बल्लेबाज सार्थक यादव की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस अनकैप्ड खिलाड़ी को आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये सार्थक यादव कौन हैं और उनका बिहार के नेता पप्पू यादव से क्या कनेक्शन है?

कौन हैं सार्थक यादव?

सार्थक यादव वैसे तो राजनीतिक घराने से आते हैं लेकिन झंडा वे क्रिकेट की पिच पर गाड़ते हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले सार्थक यादव बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं. सार्थक ने भी इस बार आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, जिसका इनाम भी उनको मिल चुका है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सार्थक यादव को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. अब पहली बार सार्थक यादव आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. सार्थक अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं. कमाल की फिटनेस के चलते वे पिच पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं.

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में मचाया था धमाल

इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सार्थक यादव ने कमाल का प्रदर्शन करके आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. दिल्ली प्रीमियर लीग में सार्थक ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में 449 रन बनाए थे. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 146.73 का रहा था.

इस दौरान सार्थक के बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था. दिल्ली प्रीमियर लीग में सार्थक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. अब केकेआर को उनसे आईपीएल 2026 में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख