मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे... 1 मिनट 20 सेकेंड वाले Dubai MMS लीक विवाद को लेकर Payal Gaming ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर पायल गेमिंग से जुड़े कथित दुबई MMS लीक को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार दावे किए जा रहे हैं. इस पूरे विवाद पर अब पायल गेमिंग ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ कहा कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं हैं और इस कंटेंट का उनके जीवन, पहचान या फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है. पायल ने इसे झूठा, भ्रामक और मानसिक रूप से पीड़ादायक बताते हुए अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
Payal Gaming Reaction: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पायल गेमिंग से जुड़ा कथित दुबई MMS लीक तेज़ी से वायरल होने का दावा किया जा रहा है. इस कथित वीडियो को लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं और यूजर्स अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. इसी बीच अब इस पूरे विवाद पर पायल गेमिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने वायरल हो रहे दावों को लेकर क्या कहा और इस मामले पर अपना पक्ष कैसे रखा, आइए जानते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उस वीडियो में दिखाई देने वाली मैं नहीं हूं: पायल
Dubai MMS लीक विवाद पर पायल ने इस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे किसी इतनी निजी और पीड़ादायक बात पर सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन ऐसा कंटेंट फैलाया गया है, जिसमें झूठे तरीके से मेरे नाम और मेरी तस्वीर को एक ऐसे वीडियो से जोड़ा जा रहा है, जो इस वक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा है. मैं यह बात बिल्कुल साफ और बिना किसी भ्रम के कहना चाहती हूं. उस वीडियो में दिखाई देने वाली मैं नहीं हूं, और उसका मेरे जीवन, मेरे फैसलों या मेरी पहचान से कोई भी संबंध नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि, 'सबसे ज्यादा तकलीफदेह बात सिर्फ गलत पहचान नहीं है, बल्कि यह है कि डिजिटल दुनिया में कितनी तेजी और आसानी से किसी इंसान की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा सकती है. ऐसी हरकतों के असर स्क्रीन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि असली लोगों, उनके परिवारों और उनकी ज़िंदगियों पर गहरा प्रभाव डालते हैं.
पायल ने आगे कहा कि, 'मैं हमेशा नकारात्मकता के सामने चुप रहना बेहतर समझती रही हूं, लेकिन यह मामला स्पष्टता और आवाज़ की मांग करता है, सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए भी, जो इस तरह के ऑनलाइन उत्पीड़न और चरित्र हनन का शिकार होती हैं. यह कोई हल्का या harmless कंटेंट नहीं है, बल्कि बेहद पीड़ादायक और अमानवीय है.
कथित MMS क्लिप विवाद पर क्या बोलीं पायल?
MMS क्लिप विवाद पर पायल बोली कि, 'मैं सार्वजनिक रूप से और मीडिया से सम्मानपूर्वक अपील करती हूं कि इस सामग्री को किसी भी रूप में साझा करने, दोहराने या उस पर अटकलें लगाने से बचें. मेरे नाम और मेरी पहचान के दुरुपयोग को लेकर उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि कानून के अनुसार जवाबदेही तय की जा सके. इस कठिन समय में जिन्होंने समर्थन, संवेदना और समझदारी दिखाई, उनके प्रति मैं दिल से आभारी हूं. आपकी भरोसेमंद सोच और kindness ने मुझे उस वक्त हिम्मत दी, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.





