Begin typing your search...

यह सब बकवास यहां मत करना, जब पुलिस घर से उठा ले जाएगी तो गिड़गिड़ाना मत; क्यों और किस पर भड़कीं Payal Gaming?

Payal Gaming का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने यूट्यूब लाइव चैट के दौरान एक स्पैमर पर जमकर भड़कती नजर आ रही हैं. पायल ने डेविड नाम के शख्स पर फेक आईडी से कमेंट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट के एक पुराने केस का उदाहरण देते हुए कहा कि आईपी एड्रेस से किसी को भी ट्रैक किया जा सकता है. इससे पहले भी पायल, Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas के कथित वीडियो को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं।

यह सब बकवास यहां मत करना, जब पुलिस घर से उठा ले जाएगी तो गिड़गिड़ाना मत; क्यों और किस पर भड़कीं Payal Gaming?
X
( Image Source:  instagram.com/pentaesportsofficial )

Payal Gaming Viral Video: कंटेट क्रिएटर पायल गेमिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स पर बुरी तरह भड़कती हुई नजर आ रही हैं. वह कहती हैं- यह सब बकवास यहां मत करना. जब पुलिस घर से उठा ले जाएगी तो मम्मी के सामने गिड़गिड़ाना मत. वीडियो के अंत में पायल शख्स को बदतमीज भी कहती हैं और 1 मिनट-1 मिनट के लिंक को लेकर वह उसे जमकर सुनाती हैं.

बता दें कि यह मामला पायल गेमिंग के यूट्यूब चैट के दौरान का है, जहां वे डेविड नाम के स्पैमर पर बुरी तरह भड़क गईं. उन्होंने यह तक कह दिया कि वह स्पैम आईडी से कमेंट कर रहा है. उसके अंदर अपनी असली आईडी से कमेंट करने की हिम्मत नहीं है.

पायल गेमिंग ने वीडियो में क्या-क्या कहा?

वीडियो में पायल गेमिंग कहती हैं- डेविड, मेन आईडी से तो आप ये लिख नहीं पाओगे. ये जो 1 मिनट -1 मिनट की चीजें चलाते हो तुम लोग... कमेंट में भी चला रहे हो... मतलब क्या मिल जाता है... लिखकर क्या मिल जाता है. कुछ फायदा होता है तुम्हें या कुछ पैसे मिल जाते हैं ये काम करने के लिए तो मुझे बता दो... अपने मेन अकाउंट से आकर लिखो तो फिर समझ में आए कि तुम्हारे अंदर हिम्मत है मेन अकाउंट से लिखने की... तब तो डर लगता है कि पकड़े जाएंगे या क्या हो जाएगा...

'आईपी एड्रेस से ट्रैक कर लड़के को पुलिस ने उठवा लिया था'

पायल ने कहा- तुम्हें पता है न, ये जो अभी लड़का पकड़ा गया था, जिसका वीडियो महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने डाला था. उसने भी लिंक शेयर की थी... न ही कहीं उसका नाम था और न ही उसके बारे में कहीं कोई डिटेल थी. लेकिन आईपी एड्रेस से उन्होंने ट्रैक करके वो बंदा कौन हैं, कहां रहता है, सब पता कर उसे उठवा लिया था.

पायल ने शख्स को दी चेतावनी

पायल ने शख्स को चैतावनी देते हुए कहा- इसलिए ये सब बकवास इधर मत करना ... मेरे चैट पर... जब घर से पुलिस उठा ले जाएगी तो मत गिड़गिड़ाते रहना कि मम्मी बस कमेंट किया था मैंने... बदतमीज.

Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas के वीडियो पर भी भड़क गईं थीं पायल

इससे पहले, Splitsvilla X4 फेम Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas के कथित एमएमएस वीडियो को लेकर भी पायल बुरी तरह भड़कीं थीं. उन्होंने कहा था- लोगों ने एक नया बिज़नेस शुरू कर दिया है... ये कॉर्न एडिक्ट भिखारी लिंक मांगने आएंगे और पैसे भी देंगे!सच में यह बहुत घटिया है।”

Viral Video
अगला लेख