Begin typing your search...

Payal Gaming ने किसको बताया तुम मेरे 10वें पति? वीडियो को मिल चुके हैं 3.2 मिलियन व्यूज, लाखों यूजर्स कर चुके हैं लाइक

सोशल मीडिया पर बीते दिन से एक नाम की काफी चर्चा हो रही है वो है Payal Gaming. तरह-तरह की पोस्ट शेयर करके उनको Payal Gaming के नाम से जोड़ा जा रहा है. इस बीच Payal Gaming का एक पुराना वायरल होने लगा. जिसमें वे एक यूट्यूबर को तुम मेरे 10वें पति कहते हुए दिखाई देती हैं.

Payal Gaming ने किसको बताया तुम मेरे 10वें पति? वीडियो को मिल चुके हैं 3.2 मिलियन व्यूज, लाखों यूजर्स कर चुके हैं लाइक
X
( Image Source:  Instagram/payalgamingg )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 17 Dec 2025 4:10 PM IST

Payal Gaming Viral Video: सोशल मीडिया पर बीते दिन से एक नाम की काफी चर्चा हो रही है वो है Payal Gaming. 16 दिसंबर को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो के स्क्रीनशॉट डालकर ये दावा किया जाता है कि ये भारत की मशहूर गेम Payal Gaming का अश्लील वीडियो है. इसके बाद क्या था देखते ही देखते पूरा सोशल मीडिया Payal Gaming के इन स्क्रीनशॉट और पोस्ट से भर गया. हर कोई कमेंट में जाकर लिंक मांगने लगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो बनाकर बदनाम करना आज के समय में काफी देखने को मिल रहा है. ऐसे ही Payal Gaming से जोड़कर जो सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है उनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नजर नहीं आती. इसको लेकर Payal Gaming की तरफ से भी अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.

Payal Gaming का दुबई वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों पायल गेमिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. वीडियो में पायल दुबई में एक इवेंट के दौरान एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं, जहां वह उसे अपना 10वां पति बताती दिखती हैं, जबकि वही मिस्ट्री मैन पायल को अपनी 5वीं बीवी कहता हुआ दिखाई देता है.

हालांकि यह वीडियो नया नहीं है, लेकिन अचानक इसके वायरल होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. खास बात यह है कि यह क्लिप ऐसे वक्त में सामने आई है, जब पायल गेमिंग का नाम हाल ही में एक डीपफेक वीडियो विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा है. इसी वजह से अब उनका यह पुराना वीडियो भी फिर से सोशल मीडिया यूजर्स की नजर में आ गया है.

दुबई इवेंट का पुराना वीडियो

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब एक साल पुराना है. इसमें पायल दुबई में आयोजित एक इवेंट में शामिल होती नजर आ रही हैं. उनके साथ मौजूद मिस्ट्री मैन कैमरे के सामने खुद को चर्चा का हिस्सा बनाते दिखते हैं. यह वीडियो पायल गेमिंग ने अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं किया था, बल्कि इसे उस मिस्ट्री मैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. अब अचानक यह क्लिप अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है.

दरअसल वो मिस्ट्री मैन फेमस ट्रेवल यूट्यूबर अभिनव रेड्डी हैं. जो अलग-अलग देशों में जाकर वहां व्लॉग्स बनाते हैं. उन्होंने Payal Gaming वाले वीडियो को अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3.2 मिलियन व्यूज जबकि लाखों में लाइक मिल चुके हैं.

वायरल
अगला लेख