Begin typing your search...

19 और 40 मिनट के विवाद के बाद अब 'Payal Gaming Dubai Video' Trending में, यूजर्स बोले- मेरी पायल ऐसा नहीं...

19 मिनट 34 सेकेंड और 40 मिनट 42 सेकेंड वाले विवाद अभी शांत भी नहीं हुए थे कि अब एक नया ट्रेंड तेजी से उभर आया है, जिसे “Payal Gaming Viral Video Dubai” कहा जा रहा है. इस दावे ने यूजर्स को चौंका दिया है और कई लोग इसे देखकर कह रहे हैं- 'ये तो पक्का AI होगा.'

19 और 40 मिनट के विवाद के बाद अब Payal Gaming Dubai Video Trending में, यूजर्स बोले- मेरी पायल ऐसा नहीं...
X
( Image Source:  @alluyash9999- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Dec 2025 8:24 PM IST

सोशल मीडिया इन दिनों वायरल दावों की प्रयोगशाला बन चुका है, जहां हर दिन किसी न किसी कथित MMS या वीडियो को लेकर सनसनी फैल जाती है. 19 मिनट 34 सेकेंड और 40 मिनट 42 सेकेंड वाले विवाद अभी शांत भी नहीं हुए थे कि अब एक नया ट्रेंड तेजी से उभर आया है, जिसे “Payal Gaming Viral Video Dubai” कहा जा रहा है. इस दावे ने यूजर्स को चौंका दिया है और कई लोग इसे देखकर कह रहे हैं- 'ये तो पक्का AI होगा.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि, इस कथित वीडियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है, और न ही किसी विश्वसनीय स्रोत ने इसकी सत्यता को प्रमाणित किया है. यह स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि ये दावे फिलहाल सोशल मीडिया तक सीमित अफवाहें हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है.

19 मिनट और 40 मिनट विवाद के बाद नया ट्रेंड

बीते दिनों 19 मिनट 34 सेकेंड के कथित कपल वीडियो और फिर 40 मिनट 42 सेकेंड के अश्लील कांड को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा रही. इन मामलों में छोटे-छोटे क्लिप्स, भड़काऊ कैप्शन और “फुल वीडियो लिंक” के नाम पर यूजर्स को भ्रमित किया गया. अब उसी पैटर्न पर एक और नाम जुड़ गया है- Payal Gaming Dubai Viral Video.

‘Payal Gaming Dubai Video’ दावा क्या है?

सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पोस्ट और रील्स में दावा किया जा रहा है कि दुबई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. इन पोस्ट्स में न तो पूरा संदर्भ दिया गया है और न ही कोई विश्वसनीय प्रमाण. यही वजह है कि पायल के फैंस और कई यूजर्स इसे फेक या AI-जनरेटेड (Deepfake) मान रहे हैं. @Honest_Cric_fan नाम के एक यूजर ने पायल की फोटो शेयर कर लिखा कि, Payal Gaming 💔.

Intoxxique नाम के एक यूजर ने लिखा कि, तुम लोग जाओ यार मैं नहीं मानता मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती, @educatedbano नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Payal gaming video is getting viral .But that's spoof .. Here is the full video, वहीं कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि दुबंई लोग यही करने जाते हैं क्या? @RanjanSinghh_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि, मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती हैं.

वायरल
अगला लेख