Begin typing your search...

Payal Gaming के कथित Dubai MMS पर रुमर्ड बॉयफ्रेंड का आया रिएक्शन, Parv Singh ने कही ये बात

Payal Gaming से जुड़े कथित Dubai MMS विवाद के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है. सोशल मीडिया पर लगातार चल रही चर्चाओं और अफवाहों के बीच जिस शख्स का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा था, उसने आखिरकार अपना रिएक्शन दिया है. इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अब पायल के रुमर्ड बॉयफ्रेंड Parv Singh ने चुप्पी तोड़ दी है.

Payal Gaming के कथित Dubai MMS पर रुमर्ड बॉयफ्रेंड का आया रिएक्शन, Parv Singh ने कही ये बात
X
( Image Source:  instagram-@payalgamingg )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Dec 2025 3:19 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में जब एक नाम अचानक हर जगह छा जाए, तो उसके पीछे वजह अक्सर सनसनीखेज होती है. कुछ ऐसा ही हुआ मशहूर गेमिंग क्रिएटर Payal Gaming के साथ. दरसअल उनका कथित Dubai MMS वायरल हो गया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि, इस मामले में आखिरकार पायल धरे ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर कहा कि वह वीडियो उनका नही हैं. आजकल के डिजीटल दौर में आसान से किसी की भी इमेज खराब कर दी जाती है. अब पायल के कथित दुबई एमएमएम लीक पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ने भी अपनी बात कही है.

Payal Gaming का कथित MMS लीक

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल गया, जिसमें पायल नजर आ रही थी. हालांकि, शुरुआत से ही उनके फैंस ने यह दावा कर दिया था कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है.

पायरल के ब्वॉयफ्रेंड Parv Singh ने तोड़ी चुप्पी

पायल के बयान के सामने आते ही पार्व सिंह का नाम भी सुर्खियों में आ गया. जिन्हें उनका कथित बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है, उन्होंने पायल की पोस्ट को न सिर्फ लाइक किया बल्कि उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया. हालांकि, पायल और पार्व के रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है, लेकिन इस समर्थन ने सोशल मीडिया पर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया.

कथित वायरल वीडियो पर क्या बोली Payal Gaming?

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी निजी और तकलीफदेह बात पर सबके सामने बोलना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो को गलत तरीके से मेरे नाम और तस्वीर से जोड़ा जा रहा है, जिसका मुझसे कोई संबंध नहीं है। उस वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं और उसका मेरी ज़िंदगी या फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है. सबसे दुख की बात यह है कि इंटरनेट पर किसी की इज्जत इतनी आसानी से खराब की जा सकती है, जबकि इसका असर असली लोगों और परिवारों पर पड़ता है. मैं आमतौर पर नकारात्मक बातों पर चुप रहती हूं, लेकिन इस बार सच सामने रखना जरूरी था. मेरे लिए और उन सभी महिलाओं के लिए जो ऑनलाइन बदनाम किए जाने का शिकार होती हैं. मैं लोगों और मीडिया से अपील करती हूं कि इस तरह के कंटेंट को न फैलाएं और न ही उस पर अटकलें लगाएं. मेरे नाम और तस्वीर के गलत इस्तेमाल पर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मुश्किल समय में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उनके समर्थन और भरोसे के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं.

India News
अगला लेख