Online Game खेलते-खेलते Payal Dhare कैसे बन गई Gaming Star? जानें परिवार में कौन-कौन- देखिए Trending Clips
ऑनलाइन गेम खेलने के शौक से करियर बनाने वाली पायल धारे उर्फ Payal Gaming आज देश की सबसे चर्चित पायल गेमर्स में गिनी जाती हैं. मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने PUBG और BGMI स्ट्रीमिंग के जरिए पहचान बनाई. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी अफवाहें फैलीं, जिन्हें पायल ने सिरे से खारिज करते हुए गलत बताया.
Payal Gaming Fake Dubai MMS Leak Viral Video: बीते कुछ दिनों से गेमिंग स्टार पायल धारे उर्फ Payal Gaming को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें तेजी से फैलाई गईं. इन दावों ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि AI-जनरेटेड कंटेंट को लेकर भी बहस छेड़ दी. हालांकि, जांच में सामने आया कि पायल से जुड़ी सभी नकारात्मक बातें पूरी तरह फर्जी हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया में अब ये भी दावा किया जा रहा है पायल गेमिंग के खिलाफ फेक खबर चलाने वाला गिरफ्तार हो गया लेकिन इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसी बीच पायल गेमिंग का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में इन दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है और वायरल बताए जा रहे वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स उनके समर्थन में भी उतर आए हैं.
अफवाहों पर पायल का साफ जवाब
पायल गेमिंग ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी प्राइवेट बात को सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा, लेकिन बीते कुछ दिनों से मेरे नाम को लेकर सोशल मीडिया में जो नकारात्मक दावे किए जा रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं. उस वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसमें मैं हूं.” उनके इस बयान के बाद फैंस और कई क्रिएटर्स ने अफवाह फैलाने वालों की आलोचना की.
पायल कैसे बनी गेमिंग स्टार?
पायल धारे मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से आती हैं. शुरुआत में वह दोस्तों से बातचीत और समय बिताने के लिए ऑनलाइन गेम खेलती थीं, लेकिन धीरे-धीरे यही शौक उनके लिए करियर बन गया. PUBG से शुरुआत करने के बाद उन्होंने BGMI में अपनी अलग पहचान बनाई और देखते-ही-देखते गेमिंग की दुनिया में बड़ा नाम बन गईं.
4 मिलियन+ फॉलोअर्स, लगातार बढ़ती लोकप्रियता
आज Payal Gaming के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी लाइव स्ट्रीमिंग, एनर्जी और गेमिंग स्किल्स ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया है. कंटेंट क्रिएशन को गंभीरता से लेने के बाद पायल के वीडियो तेजी से वायरल होने लगे.
YouTube से S8UL Esports तक का सफर
- 2019: PUBG Mobile स्ट्रीमिंग से YouTube की शुरुआत
- बड़ा ब्रेकथ्रू: भारत की पहली महिला गेमर, जिन्होंने 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया
- जुलाई 2021: S8UL Esports से कंटेंट क्रिएटर के रूप में जुड़ाव
- ब्रांड कोलैबोरेशन: Samsung, MSI, AMD, OnePlus जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम
- अवॉर्ड्स और खास उपलब्धियां
- AFK Gaming के अनुसार, पायल 2021 से लगातार गेमिंग अवॉर्ड्स जीत रही हैं.
- 2023: Creators United Awards – Dynamite Gaming Creator of the Year
- 2023: InfluenceEX Awards – Best Female Gamer
- 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ई-स्पोर्ट्स के भविष्य पर चर्चा के लिए आमंत्रण, जहां वह इकलौती महिला गेमर थीं.
बात करें पायल के जन्म की इनका जन्म मध्यप्रदेश में 18 सितंबर 2000 में हुआ. बात करें इनके परिवार में तो पायल धारे के पिता नाम शिव शंकर धरे, मां का नाम संगीता धरे, बहनें- अंजलि और भूमि. पहचान की बात करें तो S8UL Esports से जुड़ी प्रमुख कंटेंट क्रिएटर और BGMI स्ट्रीमर. अफवाहों के बीच पायल के फैंस मजबूती से उनके साथ खड़े दिखे. यूजर्स का कहना है कि डिजिटल दौर में फेक कंटेंट से सतर्क रहना जरूरी है और बिना पुष्टि किसी भी दावे को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए.





