December 16, 2025
सोशल मीडिया पर इन दिनों Payal Gaming MMS कांड को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कुछ तस्वीरें और स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये Payal Gaming Dubai MMS Leak से जुड़े हैं.
इससे पहले 19 मिनट 34 सेकेंड और फिर 40 मिनट 42 सेकेंड वाले वायरल वीडियो विवाद ने सोशल मीडिया यूजर्स को उलझाकर रखा था. अब उसी कड़ी में अचानक Payal Gaming का नाम ट्रेंड में आ गया है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दुबई से जुड़ा 1 मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो के नाम पर कई स्क्रीनशॉट, तस्वीरें और छोटे क्लिप्स शेयर किए जा रहे हैं.
जो तस्वीरें और स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं, उनकी सच्चाई को लेकर कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. यह भी साफ नहीं है कि ये तस्वीरें असली हैं, पुरानी हैं या फिर किसी तरह से एडिट की गई हैं.
इन दावों के सामने आते ही Payal Gaming के फैंस हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स खुलकर कह रहे हैं- मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती.”
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स “payal gaming leaks mms” और “Payal Gaming Dubai Video” जैसे कीवर्ड्स के साथ पोस्ट और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Payal Gaming उर्फ पायल धारे भारत की मशहूर महिला गेमिंग क्रिएटर हैं। वह BGMI और PUBG की लोकप्रिय स्ट्रीमर रही हैं, S8UL Esports से जुड़ी हैं और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स रखती हैं।
ये तस्वीर पूरी तरह AI जनरेटेल हो सकती है और सोशल मीडिया के वायरल दावे के मुताबिक है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.