19 Minute Viral Video पर Payal Gaming का फूटा गुस्सा, Justin D’Cruz-Sakshi Shrivas मामले पर कहा- फेक चीजें फैलाना बिजनेस बन गया है
Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas के कथित 19 Minute Viral Video को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद मचा हुआ है. हालांकि, दोनों ने इसे फर्जी बताया और कहा कि यह क्लिप उनके न्यू ईयर व्लॉग का हिस्सा थी. इस मामले में अब Payal Gaming उनके समर्थन में सामने आईं हैं. उन्होंने फेक और AI-जनरेटेड वीडियो फैलाने वालों की कड़ी आलोचना की. पायल खुद भी पहले ऐसे विवाद का शिकार रह चुकी हैं.
19 Minute Viral Video Controversy: सोशल मीडिया पर 19 मिनट के वायरल वीडियो के नाम पर फैलाए जा रहे फर्जी और भ्रामक कंटेंट को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है. Splitsvilla X4 फेम Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas इन दिनों एक कथित वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी मामले में अब कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming खुलकर उनके समर्थन में सामने आई हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर Justin और Sakshi का एक वीडियो क्लिप वायरल होने लगा, जिसके बाद उनके पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में लोग कथित 'फुल वीडियो लिंक' की मांग करने लगे. मामला बढ़ता देख दोनों ने सच्चाई सामने रखने का फैसला किया.
क्या Justin D’Cruz और Sakshi Shrivas का वायरल वीडियो असली था?
Justin और Sakshi ने साफ किया कि यह कोई लीक या प्राइवेट वीडियो नहीं है, बल्कि उनके न्यू ईयर स्पेशल यूट्यूब व्लॉग का छोटा सा हिस्सा है, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. वायरल क्लिप में Justin बिना शर्ट के Sakshi से बात करते नजर आते हैं. दोनों के चेहरे करीब होने की वजह से कुछ लोगों ने इसे गलत अर्थों में लिया. इसी मौके का फायदा उठाकर फेक अकाउंट्स और संदिग्ध वेबसाइट्स ने इसे 'इंटीमेट वायरल वीडियो' बताकर क्लिकबेट के तौर पर फैलाना शुरू कर दिया.
Justin और Sakshi की दो टूक अपील
मामला ज्यादा तूल पकड़ने पर Justin और Sakshi ने जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ शब्दों में कहा, “There is no MMS. And there’s no LINK! Stop spreading this stupidity.” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फर्जी लिंक, अफवाहों और स्कैम वेबसाइट्स के झांसे में न आएं. दोनों ने दोहराया कि जो क्लिप वायरल हो रही है, वह सिर्फ उनके व्लॉग का हिस्सा है, न कि कोई निजी वीडियो.
Payal Gaming ने क्यों किया समर्थन?
इस पूरे मामले में Payal Gaming ने Justin और Sakshi का खुलकर समर्थन किया. Payal खुद पहले ऐसे ही एक फर्जी वायरल वीडियो विवाद का शिकार हो चुकी हैं, इसलिए वह समझती हैं कि इस तरह की अफवाहें किसी की मेंटल हेल्थ और इमेज को कितना नुकसान पहुंचाती हैं. Payal ने कड़े शब्दों में ऐसे लोगों की आलोचना की जो फर्जी या AI-जनरेटेड वीडियो फैलाकर पैसे कमाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि अब किसी भी पब्लिक फिगर का नाम जोड़कर फेक चीजें फैलाना एक नया बिजनेस बन गया है.
‘लिंक मांगने वालों’ पर Payal का गुस्सा
Payal Gaming ने उन लोगों पर भी नाराज़गी जताई जो कमेंट्स में लिंक मांगते हैं या निजी वीडियो देखने के लिए पैसे देने तक को तैयार हो जाते हैं. उन्होंने लिखा, “People have created a new business… these corn addict beggars will come asking for links and even give money!! Literally disgusting.”
Payal Gaming का खुद का वायरल वीडियो विवाद
गौरतलब है कि Payal Gaming खुद भी पहले ‘Payal Gaming Dubai viral video’ विवाद में फंस चुकी हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि दुबई में उनके कुछ निजी वीडियो लीक हुए हैं. यह मामला उस वक्त सामने आया था जब वह ICC Champions Trophy 2025 के दौरान India vs Australia मैच में दुबई में नजर आई थीं.
फैक्ट चेक में निकला फर्जी
बाद में कई फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स में सामने आया कि वह वीडियो AI-जनरेटेड डीपफेक था या किसी और महिला का पुराना क्लिप... Payal ने 17 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर साफ किया था कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं हैं और पूरा मामला बेहद अपमानजनक है. उन्होंने ऐसे फर्जी कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.





