Begin typing your search...

कौन हैं Sakshi Shrivas और Justin? 19 मिनट के दावे पर कपल ने मारा तमाचा, जानिए Viral वीडियो का सच

Reality TV स्टार Sakshi Shrivas और Justin D'Cruz को लेकर वायरल हुआ 19 मिनट का वीडियो असल में उनके पुराने YouTube व्लॉग का हिस्सा था, जिसे गलत संदर्भ में फैलाया गया. कपल ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो फेक और भ्रामक है और इसे केवल सस्ता एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया गया. Sakshi और Justin ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को सच बताया और कहा कि क्लिप्स को निकालकर स्कैंडल बनाने की कोशिश की गई. दोनों Splitsvilla X4 के फाइनलिस्ट हैं और उनके रिश्ते को फैंस काफी पसंद करते हैं.

कौन हैं Sakshi Shrivas और Justin? 19 मिनट के दावे पर कपल ने मारा तमाचा, जानिए Viral वीडियो का सच
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Jan 2026 3:18 PM IST

सोशल मीडिया पर फिर एक बड़ा वायरल विवाद सामने आया है, जिसमें Splitsvilla X4 के फाइनलिस्ट और लोकप्रिय रियलिटी टीवी जोड़ी Sakshi Shrivas और Justin D'Cruz फंसते दिखे. 2026 की शुरुआत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कपल को ‘compromising’ और ‘shirtless’ स्थिति में दिखाया गया और कैप्शन था 'Leaked मंस'. जिसको सोशल मीडिया पर यूजर 19 मिनट 34 सेकेंड के जोड़ रहे थे जिस दावे पर इन्फ्लुएंसर ने करारा तमाचा मारा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि, जैसे ही वीडियो की पड़ताल की गई, यह साबित हुआ कि यह कोई निजी MMS लीक नहीं है, बल्कि कपल के पुराने YouTube व्लॉग का एडिट किया गया क्लिप है. वीडियो के संदर्भ को हटाकर इसे विवादित और सनसनीखेज बनाने की कोशिश की गई.

वायरल वीडियो का सच

वायरल क्लिप में Justin D'Cruz को बरे-चेस्टेड Sakshi Shrivas से बात करते हुए दिखाया गया. सोशल मीडिया पर इसे sensationalize कर "DM for full link" जैसे संदेश जोड़कर वायरल किया गया. Justin ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया, 'यह फेक और misleading है. लोग हमारे व्लॉग क्लिप्स का गलत इस्तेमाल करके cheap engagement के लिए फर्जी कहानी बना रहे हैं.' Sakshi Shrivas ने भी वीडियो की असलियत स्पष्ट की और कहा कि यह वीडियो पूरी तरह सार्वजनिक YouTube व्लॉग से लिया गया है.

Sakshi Shrivas: STEM की प्रेरणा और Reality TV स्टार

Sakshi Shrivas (25) सिर्फ रियलिटी टीवी स्टार नहीं हैं, बल्कि STEM क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. उनका प्रोफेशनल और अकादमिक बैकग्राउंड भी काबिले तारीफ है- IIIT Lucknow से B.Tech in Information Technology (2016-2020). Google, LinkedIn और Blinkit जैसी ग्लोबल कंपनियों में Software Engineer के तौर पर Java और C++ में विशेषज्ञता. 2022 में MTV Splitsvilla X4 की फर्स्ट रनर-अप. लाखों फॉलोअर्स के साथ Influencer; 2023 में YouTube Silver Play Button प्राप्त.

Sakshi और Justin की लव स्टोरी

कपल की मुलाकात 2022 में Splitsvilla X4 के सेट पर हुई. डांस और इमोशनल transparency ने उन्हें फैंस का फेवरेट "power couple" बना दिया. रियलिटी शो की तरह ही उनकी रिलेशनशिप रियल लाइफ में भी मजबूत रही. कपल अक्सर व्लॉग्स में साथ दिखता है और फ्रैंचाइज़ी का सबसे स्थिर जोड़ियों में गिना जाता है.

फेक सेलिब्रिटी कंटेंट का बढ़ता खतरा

यह मामला हाल के कई फेक वीडियो मामलों जैसे Payal Gaming फेक क्लिप्स को याद दिलाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इन "लीक्स" का उद्देश्य क्लिकबेट, Telegram ग्रुप्स या स्कैम वेबसाइट्स के लिए ट्रैफिक बढ़ाना है.

वायरल
अगला लेख