जिस अंजान गेंदबाज ने VHT 2025 में विराट को किया आउट, कोहली ने उसे दिया खास तोहफा; सोशल पर तस्वीर वायरल
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. पहले मैच में कोहली के बल्ले से शतक तो दूसरे मैच में अर्धशतक निकला. वहीं दूसरे मैच में कोहली को विशाल जायसवाल ने आउट किया था, वहीं मैच के बाद कोहली ने विशाल को खास तोहफा दिया.
Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार अंदाज में वापसी की है. बेंगलुरु में शुरू हुए टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने लगातार दो जीत में निर्णायक भूमिका निभाकर यह साफ कर दिया कि उनका क्लास और फॉर्म आज भी बरकरार है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ग्राउंड नंबर-2 पर खेले गए मुकाबलों में कोहली ने पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ा और फिर गुजरात के खिलाफ दबाव भरे मैच में अर्धशतक लगाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई. 37 वर्षीय कोहली का विजय हजारे में यह प्रदर्शन देखकर फैंस भी गदगद हो गए.
आंध्र प्रदेश के खिलाफ यादगार शतक
आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 101 गेंदों में 131 रन बनाए और अपनी पारी से दिल्ली को आसान जीत की राह पर पहुंचा दिया. यह शतक कोहली के अनुभव और बड़े मैचों में जिम्मेदारी उठाने की क्षमता का बेहतरीन उदाहरण रहा.
विशाल जायसवाल को दिया कोहली ने खास तोहफा
विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी अभियान एक और शतक की उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहा था, लेकिन गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया. जयसवाल की शानदार गेंद पर कोहली क्रीज से बाहर निकले, गेंद बाहर की ओर टर्न हुई और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप कर दिया. मैच के बाद विशाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट साझा किए, जिनमें विराट कोहली के साथ एक तस्वीर भी शामिल थी. इस युग के महान बल्लेबाज का विकेट लेने पर उन्होंने अपनी भावनाएं शब्दों में बयां कीं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए विशाल ने लिखा “उन्हें विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाते देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा. विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. इस अवसर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.”
जायसवाल का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन
विशाल जायसवाल ने इस मैच में 42 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने न सिर्फ विराट कोहली का विकेट लिया, बल्कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (70), अर्पित राणा (10) और नितीश राणा (12) को भी पवेलियन भेजा.





