Asia Cup 2025: एशिया कप में कौन है फॉर्म में? भारत, पाकिस्तान समेत 8 टीमों का टी-20 रिपोर्ट कार्ड!
Asia Cup 2025 का आगाज़ आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. कुल आठ टीमें ख़िताब के लिए ज़ोर आज़माएंगी - भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और ओमान. आइए नज़र डालते हैं एशिया कप से पहले और अब तक टी20 क्रिकेट में इन टीमों के प्रदर्शन पर - और जानते हैं किसका रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है?;
Asia Cup 2025 का रोमांच आज यानी मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहा है, जहां एशिया की धुरंधर टीमें वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जोरदार भिड़ंत करेंगी. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिससे हर मैच तेज़ रफ्तार और रोमांच से भरपूर होगा. कुल आठ टीमें - भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, हांगकांग और ओमान - खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी.
टीम इंडिया अपने शानदार रिकॉर्ड और स्टार खिलाड़ियों के साथ फेवरेट मानी जा रही है, जबकि पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी और अफ़ग़ानिस्तान की स्पिन आक्रमण को लेकर चर्चा हो रही है. श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी वापसी की कोशिश में हैं, जबकि यूएई, हांगकांग और ओमान उलटफेर कर सकते हैं. आइए, इस क्रिकेट महाकुंभ में देखें कौन चमकेगा और किस टीम का रिपोर्ट कार्ड सबसे मजबूत साबित होगा. टी20 की इस जंग में हर गेंद पर होगा धमाका!
भारत एशिया कप का सबसे मज़बूत दावेदार
एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो भारतीय टीम का कोई मुक़ाबला नहीं है. टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली भारतीय टीम 29 जून 2024 के बाद से अब तक अपने 80 फ़ीसदी मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया ने इस दौरान 20 मैचों में हिस्सा लिया जहां उसे 16 में जीत तो तीन में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा. 2006 से अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेल रही टीम इंडिया ने अब तक 247 मैचों में से 169 मैच जीते हैं. तो वहीं अब तक खेले गए 13 बहुराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में से टीम इंडिया पांच ख़िताब जीत चुकी है. यहां तक कि यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी टीम इंडिया ही है. अगर एशिया कप टूर्नामेंट की बात करें तो टीम इंडिया इसे सबसे अधिक आठ बार जीतने वाली टीम है. वहीं इस टूर्नामेंट के टी20 फ़ॉर्मेट में भी यह सबसे अधिक सफल टीम है. उसने 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है.
श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम, पर ऑउट ऑफ़ फ़ॉर्म
2022 के टी20 फ़ॉर्मेट की एशिया कप चैंपियन टीम श्रीलंका, भारत के बाद मैच जीतने के लिहाज से इस फ़ॉर्मेट की दूसरी सबसे सफल टीम है. उसने भी इस टूर्नामेंट में 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में उसे जीत मिली है और 4 में हार, लिहाज़ा उसका जीत का प्रतिशत 60 है. यह अकेली ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले गए सभी 16 एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लिया है और इस टूर्नामेंट को जीतने के लिहाज़ से भी वो भारत के बाद दूसरे पायदान पर है. हालांकि श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट से पहले, पिछले 10 में से छह मुक़ाबले हार कर अपने ख़राब फ़ॉर्म का परिचय दे चुकी है, क्योंकि ये सभी मैच या तो बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड या ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेले गए हैं. इनमें न्यूज़ीलैंड को छोड़ कर बाकी टीमें आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका से नीचे हैं. साथ ही 2022 में एशिया कप जीतने के बाद से श्रीलंकाई टीम ने कोई भी बहुराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट नहीं जीता है.
पाकिस्तान सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाली टीम
इस वक़्त पूरी दुनिया में 106 टीमें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलती हैं. उनमें सबसे अधिक 272 मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने इनमें से 156 मैच जीते हैं तो 109 मैच हारे हैं. यहां उसकी जीत प्रतिशत 57.35 है पर एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में उसने जितने मैच जीते उतने ही हारे भी हैं. उसने भी भारत और श्रीलंका की तरह एशिया कप टी20 फ़ॉर्मेट में 10 मैच खेले हैं और उसके जीत हार का प्रतिशत फ़िफ़्टी-फ़िफ़्टी रहा है. अगर मल्टीनेशन टी20 टूर्नामेंट की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले गए 17 ऐसे टूर्नामेंट्स में से पांच में जीत हासिल की है. अभी इसी महीने यूएई में ही खेले गए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स ट्राई सीरीज़ में भले ही उसे जीत हासिल हुई हो पर टूर्नामेंट के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के हाथों उसे मिली हार अधिक चर्चा में रही. पिछले 10 टी20 मुक़ाबलों में से सात पाकिस्तान ने जीते हैं, पर ये यूएई, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज़ की टीमों के ख़िलाफ़ मिले हैं. ये टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप- 5 में तो कतई नहीं हैं.
अफ़ग़ानिस्तान एशिया कप की छुपा रुस्तम टीम
एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान की टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है. इस टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन बांग्लादेश से भी बेहतर रहा है. उसने 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 में जीत और 4 में हार मिली है, तो पाकिस्तान की ही तरह उसका जीत प्रतिशत 50 का रहा है. पिछले एक सालों के दौरान उसने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों को हराया है. अगर पिछले 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की बात करें तो उसने छह मैच जीते हैं. अब तक 146 टी20 मैच खेल चुकी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 89 मुक़ाबले जीते हैं और 56 गंवाए हैं. आलम ये है कि आईसीसी की वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान की टीम बांग्लादेश से भी ऊपर है.
बांग्लादेश एशिया कप में टी20 मैचों का दोहरा शतक जमाएगा
बांग्लादेश का एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 7 मैचों में 3 का जीतना और 4 में हारना उसके अब तक के टी20 प्रदर्शन से मेल खाता है. एशिया कप में उसकी जीत का प्रतिशत 42.85 है तो अब तक खेले गए 197 टी20 मैचों में उसने केवल 78 मैच जीते हैं यानी जीत प्रतिशत केवल 39.59 का रहा है. पिछले आठ मैचों में अगर बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखें तो उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को दो दो बार हराते हुए कुल छह जीत हासिल की है. लिहाजा उनके प्रदर्शन को कम करके आंकने की ग़लती कोई टीम नहीं करेगी. हालांकि ये जीत उसे अपने घरेलू सरजमीं पर मिली हैं जहां उसका रिकॉर्ड कुल 78 में से 41 मैच जीतने का है. जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर बांग्लादेश का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बहुत ख़राब रहता आया है, जहां उसने 53 मैचों में से केवल 14 में जीत हासिल की है. यानी न्यूट्रल वेन्यू पर बांग्लादेश की टीम केवल 26.41 प्रतिशत मैच जीतती आई है.
यूएई ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ेगा?
संयुक्त अरब अमीरात की टीम 2004, 2008, 2016 के बाद अब 2025 में चौथी बार एशिया कप में खेल रही है. इससे पहले के सभी टूर्नामेंट में वो ग्रूप स्टेज तक ही सीमित रही. पिछली बार 2016 में जब ये टीम टी20 एशिया कप में भाग ली थी तब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच खेली थी पर सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप से पहले खेले गए पिछले सभी पांच मैच हार चुकी संयुक्त अरब अमीरात की टीम को इस फ़ॉर्मेंट में पहली जीत की तलाश है. तो क्या इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ेगा?
हांगकांग को पहली जीत की तलाश
हांगकांग क़रीब डेढ़ सौ साल तक ब्रिटिश शासन के अधीन था. लेकिन 1997 में इसे 'एक देश दो विधान' सिद्धांत के तहत चीन को सौंप दिया गया. यानी यहां कुछ ऐसी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं और स्वतंत्रता है जो चीन के बाकी हिस्सों में नहीं है. ब्रिटेन के अधीन रहने की वजह से यहां क्रिकेट 1841 से ही खेला जा रहा है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसके क़दम 2004 के एशिया कप टूर्नामेंट से पड़े. तब से लेकर हांगकांग की टीम चार बार एशिया कप में क्वालिफ़ाई कर चुकी है पर उसे अब भी इस टूर्नामेंट में एक जीत की तलाश है. हालांकि यह टीम 2014 से ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रही है और अब तक 116 मैचों में 55 में जीत और 58 मैच हार चुकी है.
ओमान का पहला एशिया कप
दुनिया के नक्शे पर सऊदी अरब, यमन और संयुक्त अरब अमीरात से घिरे ओमान की राजधानी मस्कट है और यह पहली बार 2015 से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहा है, पर पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफ़ाई किया है. ओमान की टीम ने अब तक 98 मैच खेलते हुए 45 में जीत तो 52 में हार का सामना किया है. पिछले 10 मैचों में इस टीम ने केवल दो मैच जीते हैं.