गिल-अभिषेक के साथ शेयर किया ड्रेसिंग रूम, ऑस्ट्रेलिया में की पार्सल डिलीवरी... कहानी निखिल चौधरी की, जिन्होंने BBL में मचाई तबाही

बिग बैश लीग ( Big Bash League 2025-26) के आठवें मुकाबले में Hobart Hurricanes ने Melbourne Renegades को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न ने 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए, जिसे होबार्ट ने 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाकर हासिल कर लिया. निखिल चौधरी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. निखिल ने 38 गेंद में 79 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...;

( Image Source:  x.com/BBL )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Dec 2025 6:14 PM IST

Big Bash League 2025-26 के आठवें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स  (Hobart Hurricanes) ने मेलबर्न रेनेगेड्स  (Melbourne Renegades) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रहे भारत में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेटर निखिल चौधरी, जिन्होंने विस्फोटक अर्धशतक जड़कर मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

होबार्ट की गेंदबाजी के सामने मेलबर्न के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया. टीम ने महज 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस रन चेज में निखिल चौधरी (Nikhil Chaudhary) का बल्ला आग उगलता नजर आया.

निखिल चौधरी ने सिर्फ 38 गेंदों में जड़े 79 रन

निखिल चौधरी ने सिर्फ 38 गेंदों में 79 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा रही. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. निखिल ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन और तीसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. उनका अच्छा साथ दिया बेन मैकडरमॉट  (Ben McDermott) ने, जो 49 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि टिम डेविड ने अंत में नाबाद 8 रन जोड़कर जीत पर मुहर लगा दी.

कौन हैं निखिल चौधरी? (Who is Nikhil Chaudhary?)

निखिल चौधरी भारत में जन्मे एक पेशेवर क्रिकेटर हैं, जो इस समय ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. वह आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ लेग स्पिन ऑलराउंडर भी हैं. निखिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत में पंजाब की ओर से की थी. उन्होंने 29 जनवरी 2017 को इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे भविष्य के सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया.

रेस्टोरेंट में किया काम, पार्सल डिलीवरी भी की

कोविड-19 महामारी के दौरान निखिल चौधरी का करियर एक नया मोड़ लेता है, जब वे ऑस्ट्रेलिया चले गए. शुरुआती दिनों में ट्रैवल वीजा पर फंसे निखिल ने गुजारा करने के लिए रेस्टोरेंट में काम किया और ऑस्ट्रेलिया पोस्ट के लिए पार्सल डिलीवरी तक की. इसी दौरान उन्होंने ब्रिस्बेन में क्लब क्रिकेट खेला, जहां उनके शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा.

निखिल को BBL 2023-24 सीजन में मिला होबार्ट हरिकेन्स का कॉन्ट्रैक्ट 

क्लब क्रिकेट में दमदार खेल के दम पर निखिल को BBL 2023-24 सीजन में होबार्ट हरिकेन्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला. अब तक वह बिग बैश लीग में 20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 386 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134 से ऊपर रहा है. इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी झटके हैं.

2025-26 शेफील्ड शील्ड में  बनाए 367 रन

निखिल चौधरी का संघर्ष रंग तब लाया जब उन्होंने 2025-26 शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया की ओर से खेलते हुए 367 रन बनाए, औसत करीब 46 रहा और इसी दौरान उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक भी जड़ा. गेंदबाजी में उन्होंने एक मैच में पांच विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड काबिलियत साबित की.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे निखिल 

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले भी निखिल चर्चा में रहे. उन्हें मौजूदा नियमों के तहत अनकैप्ड इंडियन प्लेयर के रूप में लिस्ट किया गया था, हालांकि वह नीलामी में अनसोल्ड रह गए. बिग बैश में मेलबर्न के खिलाफ यह पारी निखिल चौधरी के करियर का एक और अहम पड़ाव मानी जा रही है, जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मजबूती से स्थापित कर दिया है.

Similar News