SMAT हीरो Ishan Kishan को मिला इनाम, T20 World Cup 2026 टीम में हुई एंट्री; कमबैक पर क्या बोला विस्फोटक ओपनर?
2026 T20 World Cup India Squad: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी की है. सूर्यकुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल उपकप्तान बनाए गए हैं. शुभमन गिल को फिटनेस और फॉर्म के कारण टीम से बाहर रखा गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को पहला खिताब दिलाने वाले किशन दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे.
2026 T20 World Cup India Squad, Ishan Kishan reacton: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी पर खुशी जताई है. लंबे समय बाद टीम इंडिया में लौटे किशन ने इसे अपने करियर का अहम मोड़ बताया और अपनी घरेलू टीम झारखंड की ऐतिहासिक उपलब्धि को भी खास बताया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में सबसे बड़ा फैसला टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर रखने का रहा, जिन्हें फिटनेस और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं के चलते टीम में जगह नहीं दी गई.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से ईशान किशन की हुई टीम इंडिया में वापसी
ईशान किशन की वापसी घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का नतीजा मानी जा रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/26 में किशन ने झारखंड के लिए यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहला खिताब दिलाया. उन्होंने 10 पारियों में 517 रन, 57.44 की औसत और 197 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले, जिसमें फाइनल में हरियाणा के खिलाफ लगाया गया शतक भी शामिल है.
ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या कहा?
ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा, “मैं बहुत खुश हूं. झारखंड की ऐतिहासिक जीत मेरे लिए बेहद खास है. पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया.”
ईशान किशन ने आखिरी बार 2023 में खेला था अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
ईशान किशन ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला 2023 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी कर उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया.
बीसीसीआई मुख्यालय में की गई टीम की घोषणा
टीम की घोषणा बीसीसीआई मुख्यालय में की गई, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए अगरकर ने कहा कि शुभमन गिल को बाहर रखने का फैसला शीर्ष क्रम में अन्य विकल्पों को आजमाने के लिए लिया गया है, हालांकि, उन्होंने गिल को 'चैंपियन खिलाड़ी' बताया.





