Begin typing your search...

T20 World Cup 2026: तो इसलिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अजीत अगरकर ने कर दिया साफ

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान तो अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में इस बार शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. जो कुछ फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा है. क्योंकि अभी तक शुभमन गिल टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान थे और अचानक उनको टी20 टीम से बाहर कर दिया गया.

T20 World Cup 2026: तो इसलिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अजीत अगरकर ने कर दिया साफ
X
( Image Source:  X/ @ANI @CricCrazyJohns )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Dec 2025 3:31 PM

T20 World Cup 2026 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान तो अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में इस बार शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. जो कुछ फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्योंकि अभी तक शुभमन गिल टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान थे और अचानक उनको टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि आखिर इस बार गिल को टीम में क्यों नहीं चुना गया है?

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिला मौका?

टीम इंडिया का ऐलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि "शुभमन, हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, शायद इस समय थोड़े रन कम बना रहे हैं, पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला, यह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि हम अलग कॉम्बिनेशन के साथ गए थे, लेकिन यह सब कॉम्बिनेशन की बात है... जब आप 15 खिलाड़ियों को चुनते हैं तो किसी न किसी को तो बाहर बैठना ही पड़ता है और दुर्भाग्य से, इस समय वह गिल हैं."

साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हुए थे चोटिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के आखिरी दो मुकाबलों से पहले शुभमन गिल लखनऊ में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान गेंद उनके पैर की अंगुली पर लग गई, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. टीम मैनेजमेंट ने एहतियातन गिल को आराम देने का फैसला लिया, जिससे सलामी जोड़ी में बदलाव करना अनिवार्य हो गया.

क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि "शुभमन गिल को खराब फॉर्म के लिए ड्रॉप नहीं किया गौया गया है. ऐसा टीम कॉम्बिनेशन की वजह से हुआ है, हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे. यह फॉर्म को लेकर बिल्कुल नहीं है. उनकी काबिलियत पर कोई शक की बात नहीं है, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम को रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर की भी जरूरत थी."

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख