Begin typing your search...

India vs Pakistan फिर होगा धमाका! T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, जानें Team India कब-कब उतरेगी मैदान में

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और क्रिकेट फैंस के रोमांच का ठिकाना नहीं है यह मेगा इवेंट अगले साल 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च 2026 तक चलेगा भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे इस बार कुल 20 टीमें खिताबी मुकाबले में हिस्सा लेंगी, जिसमें इटली पहली बार किसी भी ICC टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहा है

India vs Pakistan फिर होगा धमाका! T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, जानें Team India कब-कब उतरेगी मैदान में
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Nov 2025 8:41 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और क्रिकेट फैंस के रोमांच का ठिकाना नहीं है यह मेगा इवेंट अगले साल 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च 2026 तक चलेगा भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे इस बार कुल 20 टीमें खिताबी मुकाबले में हिस्सा लेंगी, जिसमें इटली पहली बार किसी भी ICC टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहा है

सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी 15 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जो फैंस के लिए ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबला साबित होगा भारत अपने खिताब का बचाव करेगा, क्योंकि वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है

भारत के मैच कब-कब हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का सफर 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मुंबई में शुरू होगा इसके बाद 12 फरवरी को टीम इंडिया नई दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का महा-मुकाबला खेला जाएगा 18 फरवरी को भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा.

शेड्यूल लॉन्च में रोहित शर्मा, सुर्या और हरमनप्रीत शामिल

शेड्यूल अनाउंसमेंट के दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय महिला टीम की विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर, श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज और पुरुष टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहे.

लाइव कहां देखें शेड्यूल लॉन्च?

टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का लाइव प्रसारण Star Sports 1 (Hindi), Star Sports 2, Star Sports 2 (Hindi) और Star Sports 3 पर किया गया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने वाली सभी 20 टीमें

भारत (होस्ट), श्रीलंका (होस्ट), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, USA, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान, UAE.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख