U19 Asia Cup 2025 Final: आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी से भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज, मैदान में हुई गरमागरम बहस; देखें वीडियो

U19 Asia Cup 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. समीर मिन्हास की 172 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर पाकिस्तान ने 347 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई. मैच के दौरान आक्रामक जश्न, खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक और भावनाओं का उबाल देखने को मिला. हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने इसे टीम का 'ऑफ डे' बताया, लेकिन टूर्नामेंट से मिली सकारात्मक बातों पर भी जोर दिया.;

( Image Source:  x.com/MSDian067/rajeshkush563 )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Dec 2025 7:20 PM IST

U19 Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Match: पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया. समीर मिन्हास की सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई. दुबई में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में रोमांच और तनाव चरम पर रहा. खचाखच भरे ICC एकेडमी ग्राउंड में खेले गए इस महामुकाबले में क्रिकेट के साथ-साथ भावनाओं का भी जबरदस्त उबाल देखने को मिला. पाकिस्तानी गेंदबाज अली राजा से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की तीखी नोंकझोक देखने को मिली, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 119 गेंदों में 172 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरे 50 ओवर दबाव में रखा और पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वहीं, इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अपने कप्तान आयुष म्हात्रे से मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद तीसरे ही ओवर में टूट गई. म्हात्रे सिर्फ 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे मिड-ऑफ पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई.

आउट होते ही बढ़ा तनाव, अली राजा से हुई तीखी नोकझोंक

म्हात्रे के आउट होने के बाद   अली राजा ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल गरमा गया. भारतीय कप्तान ने इस पर नाराजगी जताई और वे गुस्से में भी कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मौखिक बहस भी देखने को मिली, जिसे अंपायरों और सीनियर खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर शांत कराया.

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे कप्तान म्हात्रे

पूरे टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले आयुष म्हात्रे का बल्ले से प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने 5 मैचों में कुल 65 रन ही बनाए, जो फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भारत के लिए बड़ी चिंता साबित हुआ.

पाकिस्तान ने हासिल की बड़ी जीत

कप्तान के जल्दी आउट होने के बाद भारत जरूरी साझेदारियां नहीं बना सका. विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और रन रेट का दबाव लगातार बढ़ता गया. इसी का नतीजा रहा कि पूरी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने बड़ी जीत हासिल की.

वैभव सूर्यवंशी से भी हुई बहस

वैभव सूर्यवंशी से भी अली राजा की बहस हुई. सूर्यवंशी को आउट करने के बाद अली आक्रामक तरीके से जश्न मना रहे थे. इस पर सूर्यवंशी को अली की ओर जमीन और अपने पैर की तरफ इशारा करते हुए देखा जा सकता है.

हार के बाद क्या बोले आयुष म्हात्रे?

फाइनल में हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में हर विभाग में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्वीकार किया कि यह टीम इंडिया का ऑफ डे था. आयुष म्हात्रे ने कहा, “फैसला साफ था. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे लिए यह एक खराब दिन था. गेंदबाजी में लाइन और लेंथ में निरंतरता नहीं रही और फील्डिंग में भी हम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है.”

“यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा”

म्हात्रे ने कहा कि टीम की योजना थी कि 50 ओवर तक बल्लेबाजी की जाए, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में चीजें उनके पक्ष में नहीं गईं. कप्तान ने हार के बावजूद टूर्नामेंट से मिली सकारात्मक बातों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा. कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली, अहम मौकों पर प्रदर्शन किया और टीम के लिए खड़े नजर आए. इससे आगे के लिए काफी पॉजिटिव चीजें मिली हैं.”

 

Similar News