U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता खिताब, फाइनल में नहीं चला सूर्यवंशी-म्हात्रे का बल्ला; समीर मिन्हास ने जड़ी सेंचुरी
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई. वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे और अभिज्ञान कुंडू का बल्ला खामोश रहा. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से समीर मिनहास ने 172 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 347/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.;
Vaibhav Sooryavanshi, U19 Asia Cup 2025 final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 191 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई. वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे और अभिज्ञान कुंडू का बल्ला खामोश रहा. 14 वर्षीय बल्लेबाजी सनसनी वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. फाइनल में वैभव 26 रन बनाकर आउट हो गए और टूर्नामेंट में उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारतीय पारी के पांचवें ओवर में अली रज़ा की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी विकेट के पीछे हमज़ा ज़हूर को कैच थमा बैठे. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद बाहर की ओर जा रही थी, जिसे वैभव ने ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन मोटा किनारा लग गया. गेंद उछाल ले रही थी और हाथ खोलने की गुंजाइश नहीं थी, जिसका फायदा पाकिस्तानी विकेटकीपर ने उठाया और शानदार कैच लपक लिया.
दबाव में बिखरी भारतीय टीम
वैभव के आउट होते ही भारत का स्कोर 49 रन पर 3 विकेट हो गया. इससे पहले कप्तान आयुष म्हात्रे (7 गेंदों में 2 रन) और एरन जॉर्ज (9 गेंदों में 16 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे. 348 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम शुरुआती झटकों से बुरी तरह दबाव में आ गई.
इससे पहले सेमीफाइनल में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला था, जहां वह श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में लगातार नाकामी ने उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
समीर मिन्हास ने जड़ी सेंचुरी
उधर, पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने फाइनल को यादगार बना दिया. पाकिस्तानी ओपनर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश करते हुए 113 गेंदों में 172 रन की तूफानी पारी खेली. यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा शतक रहा. मिन्हास की इस पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.
पाकिस्तान ने बनाए 347 रन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मिन्हास ने 29वें ओवर में देवेंद्रन की गेंद पर चौका लगाकर 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इससे पहले ग्रुप स्टेज में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन की पारी खेली थी.
शुरुआत से रहा पाकिस्तान का दबदबा
सेमीफाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत से ही भारत को दबाव में रखा. हालांकि ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया था, लेकिन फाइनल में कहानी पूरी तरह बदलती नजर आई. फाइनल मुकाबले में एक ओर जहां समीर मिन्हास पाकिस्तान की जीत की नींव रखते दिखे, वहीं दूसरी ओर भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें अधूरी रह गईं.
दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए
भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे 2, विहान मल्होत्रा 7, वेदांत त्रिवेदी 9, अभिज्ञान कुंडु 13, कनिष्क चौहान 9, खिलान पटेल 19, हेनिल पटेल 6, दीपेश देवेंद्रन 36 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से अली राजा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान ने 2-2 विकेट लिए.