IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, आसान कैच देकर गंवाया विकेट; देखें वीडियो
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यूएई के खिलाफ धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. वैभव 6 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान युसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे के कंधों पर थी. वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह अपनी लय हासिल नहीं कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे भारतीय खेमे में निराशा देखने को मिली.
वैभव सूर्यवंशी फिर पाकिस्तान के खिलाफ हुए फेल
पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी शुरुआत से ही असहज नजर आए. उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था. इसके बाद मोहम्मद सैयाम की गेंद पर वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हों. इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे.
यूएई के खिलाफ मचाया था तूफान
हाल ही में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली थी। उन्होंने 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे.उनकी उस तूफानी पारी के दम पर भारत ने यूएई को 234 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे उसी तरह की आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार वह फुस्स पटाखा साबित हुए.





