South Africa के खिलाफ भले ही India को दूसरे T20 में 51 रन से मिली हो हार, लेकिन 'Viral Girl' ने लूट ली महफिल- देखें VIDEO
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी ने मैच का रुख बदल दिया, लेकिन इस मुकाबले में एक वायरल गर्ल सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई. स्टेडियम में मौजूद लड़की के एक्सप्रेशन्स का वीडियो X और इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस हार के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
India vs South Africa 2nd T20I match viral girl video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसके दूसरे मैच में भारत को 51 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया. हालांकि, इस बीच एक 'वायरल गर्ल' ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लड़की के एक्सप्रेशन ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग लड़की की मासूमियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग तंज कसते हुए भी नजर आए.
'वायरल होना चाहती हैं, तो बस स्टेडियम चले जाइए'
Jara_Memer की ओर से 12 दिसंबर को X पर डाले गए वीडियो में कहा गया है- अगर आप लड़की हैं और वायरल होना चाहती हैं, तो बस स्टेडियम चले जाइए. इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका 2nd T20I में, एक और लड़की वायरल हो गई. वह अभी पूरे इंस्टाग्राम पर छाई हुई है. ऐसा लगता है कि हर 1-2 मैच में, एक लड़की ज़रूर सेंटर ऑफ़ अटेंशन बन जाती है.
यूजर्स बोले- अच्छा तरीका है वायरल होने का
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कहा- मेकअप अच्छा करके चले जाओ और थोड़ा नखरे करो... सीधा वायरल हो जाओगे. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- अच्छा तरीका है वायरल होने का... तीसरे ने लिखा- सही कहा.
क्विंटन डी कॉक ने खेली तूफानी पारी
बता दें कि न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के 90 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. डी कॉक ने 46 रन की अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके अलावा, रीचा हेंड्रिक्स ने 8, कप्तान एडेन मार्करम ने 29 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 14 रन बनाए. डोनोवन फरेरा 30 और डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2, जबकि अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.
तिलक वर्मा की शानदार फिफ्टी हुई बेकार
साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 19 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनरों को खो दिया. अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए.
ओटनेल बार्टमन ने चटकाए 4 विकेट
कप्तान सूर्यकुमार यादव 5, हार्दिक पांड्या 20, विकेटकीपर जितेश शर्मा 27, शिवम दुबे 1, अर्शदीप सिंह 4 और वरुण चक्रवर्ती 0 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनेल बार्टमन ने 4 विकेट चटकाए, जबकि मार्को यान्सन, लुथो सिपाम्ला और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट चटकाए.
धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाएगा तीसरा मैच
भारत की इस हार के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई. तीसरा मैच धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाएगा.





