Begin typing your search...

IPL 2026 के लिए RCB को नहीं ढूंढना पड़ेगा 'नया घर', कर्नाटक कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला; रखी ये शर्त

कर्नाटक कैबिनेट ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही आयोजित होंगे. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि मैच तभी होंगे जब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेगा और जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करेगा.

IPL 2026 के लिए RCB को नहीं ढूंढना पड़ेगा नया घर, कर्नाटक कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला; रखी ये शर्त
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 12 Dec 2025 5:49 PM

IPL 2026 की तैयारियों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर एक बड़ा फैसले सामने आया है. IPL 2025 के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत के बाद हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी के बाद बेंगलुरु में सभी बड़े मैच रोक दिए गए थे और आशंका थी कि RCB को अपने घरेलू मैचों के लिए नया वेन्यू तलाशना पड़ेगा, लेकिन अब कर्नाटक सरकार ने वह फैसला ले लिया है जिसका इंतजार RCB और विराट कोहली के करोड़ों फैंस कर रहे थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कर्नाटक कैबिनेट ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही आयोजित होंगे. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि मैच तभी होंगे जब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेगा और जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करेगा.

कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

11 दिसंबर को कर्नाटक कैबिनेट मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सरकार ने KSCA को IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए मंजूरी दे दी है. लेकिन यह मंजूरी बिना शर्त नहीं है. सरकार ने साफ कहा कि चिन्नास्वामी में मैच तभी होंगे, जब स्टेडियम 100 फीसदी सुरक्षित साबित हो.

लागू करनी होंगी ये सख्त शर्तें

KSCA को सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत प्लान सरकार को सौंपना होगा.

स्टेडियम के भीतर और बाहर हाई-टेक निगरानी व्यवस्था लागू करनी होगी.

जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन की सभी सिफारिशों को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा.

वेंकटेश प्रसाद के वादे पर लगी मुहर

कुछ ही दिन पहले KSCA में हुए चुनाव में वेंकटेश प्रसाद ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने जीत के बाद कहा था “हम चिन्नास्वामी में क्रिकेट को वापस लाएंगे. न IPL जाएगा, न अंतरराष्ट्रीय मैच.” अब उनका यह दावा सही साबित होता दिख रहा है. नई समिति लगातार सरकार के साथ बातचीत में थी, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख